Wednesday, 5 August 2020

NT24 News : हिमाचल दवा निर्माता संघ एच डी एम ए ने बददी में............

हिमाचल दवा निर्माता संघ एच डी एम ए ने बददी में बनाया 325 बिस्तरों का क्वारंटाइन सेंटर

 एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

बीबीएन

कविता गौत्तम/ विनय 

हिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एचडीएमए) ने देश में पहली बार अपने दम पर क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किया है। यह सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें 120 से अधिक बिस्तर लगाए गए हैं। यह सेंटर बद्दी के शनि मंदिर के नजदीक ईपीआईपी अप्टर फार्मा झाडमाजरी में स्थापित किया गया है। एसोसिएशन ने यह सेंटर जिला सोलन के डीसी केसी चमन, एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा और एसपी बददी रोहित मालपानी के मार्ग दर्शन में जरूरी सरकारी दिशा निर्देशों के तहत तैयार किया है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा और एसपी बददी रोहित मालपानी द्वारा शनिवार को सेंटर का दौरा करके विधिवत रूप से शुरूआत की गई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों राजेश गुप्ता,सुमित सिंगला,संजय कुमार,बाल मोहन,शांति शेट्टी,गुरु का दावा है कि इसे जल्द ही 200 बिस्तर का बनाया जाएगा। राज्य दवा उद्योग संघ के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि यह सेंटर इसी सप्ताह शनिवार से चालू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उद्योगों में कार्यरत सभी कर्मचारियों, कामगारों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ख्याल रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गुप्ता ने कहा कि कोरोना के बढते केसों के ध्यान में रखते हुए नालागढ में 200 बिस्तरों का बडा क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किया जा रहा है जिसे बहुत जल्द तैयार करके लघु उद्यमियों को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरबी गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश बंसल, हरीश गोयल और धर्मेन्द्र गुलाटी का इस सेंटर को बनाने में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्टर के माध्यम से सेन्टर मे रहने वाले लोगों के लिए प्रोजेक्टर लगाकर योग करवा मनोरंजन करवाया जाएगा। एस पी बददी रोहित मालपाणी ने इस मौके पर उद्यमियों से कहा कि नए श्रमिक इस दौरान काम हेतु न लें। सेन्टर के शुरुआत कार्यक्रम मे दून भाजपा नेता बलबीर ठाकुर,आई टी इंचार्ज लवली,शांति स्वरूप आदि मौजूद रहे।


No comments: