Wednesday 5 August 2020

NT24 News : महिला सुंदरकांड सभा ने श्रीराम मंदिर के शिलान्यास .......

महिला सुंदरकांड सभा ने श्रीराम मंदिर के शिलान्यास पर प्रज्जवलित किए  1008 दीप

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

महिला सुंदरकांड सभा ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष्य में सेक्टर 40 स्थित श्रीहनुमंत धाम मंदिर में एक ओर जहां श्री राम भगवान को वैदिक मंत्रों के साथ तिलक लगाकर अभिषेक किया, वहीं दूसरी ओर सभा द्वारा मंदिर प्रांगण को फैंसी लाइट्स व 1008 शुद्ध देसी घी के दीपों को प्रज्जवलित कर श्रीराम भगवान का गुणगान व भव्य आरती की और भगवान श्रीराम के जयकारे लगाये गये। जिसके उपरांत सभा सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी। यह आयोजन सभा की प्रधान नीना तिवाड़ी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था, जिसमें चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा कोविड-19 के तहत जारी की गई गाइडलाइन का विशेष तौर पर पालन किया गया था। इस मौके पर सभा की महिला सदस्यों में रंजू ग्रोवर, प्रेम लता, पाल शर्मा, सुदर्शन शर्मा व ऊषा सिंगला भी उपस्थित थीं। इस दौरान श्रीराम, लक्ष्मण व सीता माता की मनमोहक झांकी का आयोजन भी सभा द्वारा किया किया जो यहां आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस अवसर पर सभा की प्रधान नीना तिवाड़ी ने बताया कि श्रीराम भगवान, श्रीहनुमान जी के इष्ठ है जो कि हनुमान जी के हृदय में सदैव विराजमान रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है जिसमें पूरे भारत वर्ष में 5 अगस्त को श्री राम मंदिर निर्माण आधारशिला महोत्सवपूर्वक मनाया जा रहा है कोरोना काल के कारण देशवासियों के लिए अयोध्या पहुंचने की अनुमति नहीं है ऐसे में हमें अपनी भागीदारी दर्ज करवाना है और इस उल्लास के क्षणों को विश्व गुंजमान बनाने के लिए हर घर दीप जलाकर प्रभु श्री राम के जयकारों के देश को गुंजमान करना है। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण संघर्ष से जुड़े तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं साधु संतों को मंदिर निर्माण की शुभकामनाये दी। उन्होंने कहा कि इस मंदिर निर्माण से हिंदुओं की आस्था को बल मिलेगा वही समाज में सोहार्द्र की नई पहल शुरू होगी।

No comments: