Wednesday, 5 August 2020

NT24 News : शहर की पेड पार्किंग को फ्री करे नगर निगम:-कांग्रेस

नंगी बिजली की तारें,गड्ढे व टूटी सड़कें कौन से बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है नगर निगम?:-कांग्रेस

शहर की पेड पार्किंग को फ्री करे नगर निगम:-कांग्रेस 

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार  शर्मा 

चंडीगढ़ 

शहर की गड्ढों, टूटी सड़कों व नंगी बिजली की तारों पर बीजेपी शासित नगर निगम को आड़े हाथों लेते कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि ख्वाबी पुलाव बनाने वाले बीजेपी के नेता आज शहर की हो रही दुर्गति पर मौन है जगह जगह गड्डों की भरमार है सड़क बनना तो दूर पेच वर्क भी नही करा पा रहे है, बिजली के खम्बों की नंगी तारें बड़े हादसे का इंतजार कर रही है अगर कोई अनहोनी या हादसा होता तो उसका जिम्मेदार मेयर होंगी या बीजेपी के पार्षद या उनका नगर निगम? मानसून के कारण जगह जगह जलभराव हो रहा रोड गली खाली कागजों में साफ हुई है अगर कही हुई है वहां मिट्टी निकाल कर वही छोड़ दी गई है जोकि दोबारा ब्लॉक हो रही है। सड़कों के किनारे, पार्कों में ओपन स्पेस में कई फुट जंगली बूटी व घास उगी हुई उसे काटने की सुध लेने वाला कोई नही है। आगे छाबड़ा ने कोरोणा के कारण वित्तिय संकट से गुजर रहे शहरवासियों को राहत देने की बात करते हुए कहा कि नगर निगम व प्रशासन को दिसम्बर तक पार्किंग फीस नही वसूलनी चाहिए वैसे भी कारोबार ठप्प है लोग पाई पाई बचा रहे है जनता को ऐसी रियाते देकर उनकी दिक्ततो में मरहम लगा कर मिसाल पेश करनी चाहिए।


No comments: