Sunday, 11 October 2020

NT24 News : मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या पर अखिल भारत......

 मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या पर अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा ने जताया रोष

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की स्थानीय इकाई की बैठक में विभिन्न राज्यों में ब्राह्मणों, साधु संतों पर हो रहे अत्याचार एवं निर्मम हत्या व समाज में हो रहे बलात्कार पर कड़ा रोष प्रकट किया गया। बैठक में सभा के महासचिव नरेंद्र कुमार पांडेय ने ब्राह्मणों एवं संतों की निर्मम हत्या पर रोष प्रदर्शित करते हुए कहा कि पहले महाराष्ट्र पालघर में हुए संतों कि हत्या, फिर मथुरा में ब्राह्मण की बेटी की और अब राजस्थान के करोली में मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या अत्यंत दुःखद एवं चिंतनीय विषय है। राज्य सरकारों को अपने राज्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की लिए कठोर नियम बना कर उनका सख्ती से पालन करवाना चाहिए। करोली में पुजारी को जलाकर निर्मम हत्या पर राजनीतिक पार्टियों की संवेदनहीनता पर रोष व्यक्त करते हुए सभा की उपाध्यक्ष सुनील दत्त ने घटना की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की।  महासभा की चंडीगढ़ इकाई की अध्यक्ष बीरेन्द्र नारायण मिश्रा ने राजस्थान सरकार से हत्या की दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को घोषित सहायता राशि उचित नहीं है। ब्राह्मण सदैव समाज के कल्याण व संगठन के लिए प्रयासरत रहता है तो उसके साथ ऐसा भेदभाव क्यों? सभा के प्रवक्ता मुनीश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में रोष प्रकट किया कि मृतक ब्राह्मण है मात्र इसलिए कम सहायता राशि की घोषणा की गई है और सर्वसम्मति से मांग की कि पीड़ित परिवार को कम से कम 50 लाख रूपए की सहायता राशि दी जाए तथा बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जाए। इसके साथ ही सरकार द्वारा घोषित परिवार के एक सदस्य को नौकरी की व्यस्था शीघ्र की जाए।

No comments: