Sunday, 11 October 2020

NT24 News : डॉ बेदी को अमेरिकन वर्चुअल कॉन्फ्ऱेंस में ...........

 डॉ बेदी को अमेरिकन वर्चुअल कॉन्फ्ऱेंस में 

आमंत्रित किया गया 

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

मोहाली

आईवी अस्पताल, मोहाली में कार्डियो वैस्कुलर साइंस के डायरेक्टर डॉ हरिंदर सिंह बेदी को वाशिंगटन में प्रतिष्ठित 34वें अमेरिकन वेन और लिम्फेटिक सोसाइटी (एवीएलएस) , वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित किया गया है। कॉन्फ्रेंस में डॉ बेदी एक मध्यम आयु वर्ग की महिला के प्रोसीजर केस को पेश करेंगे, जो एक बड़े डीवीटी यानी डीप वेन थ्रोंबोसिस व एक बड़े पल्मोनरी एम्बोलिज्म से पीडि़त थी। यह संभावित रूप से घातक स्थिति थी। महिला का हाल ही में आइवी में सफल इलाज किया गया। 15 अक्टूबर से शुरू होने वाली , 4-दिवसीय कॉन्फ्रेंस में 1000 से अधिक विशेषज्ञ नवीनतम परीक्षणों और नए उपचारों के परिणामों पर चर्चा करेंगे।डॉ बेदी ने कहा कि एक पल्मोनरी एम्बोलिज्म से कार्डियक अरेस्ट का खतरा रहता है। कुछ साल पहले तक इलाज एक उच्च जोखिम वाली ओपन हार्ट सर्जरी थी पर अब कैथेटर द्वारा निर्देशित इलाज सफल व कारगर हैं । पल्मोनरी एम्बोलिज्म अमेरिका में प्रति वर्ष 60,000 से 1,00,000 लोगों की मृत्यु का कारण बनता है, डॉ बेदी ने बताया।

No comments: