“ ग्रुप डी एजुकेशन यूनियन वर्किंग कमेटी की हुई मीटिंग ग्रुप डी वर्करों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ किया जाएगा धरना प्रदर्शन "
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
ग्रुप डी एजुकेशन यूनियन वर्किंग कमेटी की मीटिंग प्रधान रंजीत
मिश्रा की अध्यक्षता में इंटक महासचिव कन्हैया लाल की देखरेख में सोशल डिस्टेंसिंग
को ध्यान में रखते हुए की गई कोरोनावायरस कोविड-19 के चलते भारत सरकार एवं चंडीगढ़ प्रशासन की
गाइडलाइंस के तहत पूरे भारत समेत चंडीगढ़ के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी आधारे एवं
स्कूल बंद करने के आदेश थे और भारत सरकार एवं
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आदेश थे कि कोरोना काल में कोई भी सरकारी या
गैर सरकारी संस्थान बंद होने पर वहां के वर्करों को ना ही नौकरी से हटाया जाएगा और
ना ही किसी भी वर्कर की तनख्वाह काटी जाएगी लेकिन चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के अंतर्गत
आने वाले ग्रुप डी वर्करों पर जेम पोर्टल के जरिए अत्याचार किए जा रहे हैं ठेकेदार
बदलने पर या तो वर्कर को नौकरी से निकाला जा रहा है या फिर उस से मोटी रकम की मांग
की जा रही है मिड डे मील वर्कर को अप्रैल 2020 से लेकर
सितंबर 2020 तक की तनख्वाह नहीं दी गई इस मांग को लेकर
यूनियन बार-बार चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन
अधिकारियों की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा लेकिन इस आश्वासन से अब मिड डे
मील वर्कर भूखे मरने की कगार पर पहुंच चुके हैं जिसके बाद आज मीटिंग में बोलते हुए
प्रधान रंजीत मिश्रा ने बताया कि यूनियन शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के
विश्वास पर चलती रही लेकिन अब जब अधिकारियों की ओर से इस मसले पर रोज कोई ना कोई
बहाने बनाकर मिड डे मील वर्करों का शोषण किया जा रहा है उसको यूनियन बर्दाश्त नहीं
करेगी और जल्द ही एक बड़ा रोष प्रदर्शन इसके खिलाफ किया जाएगा. आज की इस मीटिंग
में मुख्य रूप से चंडीगढ़ इंटक महासचिव कन्हैया लाल जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी
एवं सुरक्षा कर्मचारी यूनियन प्रधान सुखबीर सिंह महासचिव तालिब हुसैन एवं ग्रुप डी
एजुकेशन यूनियन प्रधान रणजीत मिश्रा महासचिव विनय कुमार उप प्रधान रविंदर नाथ यादव
राम संजीवन धनीराम मोहन हनुमान अमित बच्चन चौटाला आदि नेता शामिल हुए.
No comments:
Post a Comment