Tuesday, 12 January 2021

NT24 News : बिजली कर्मी भी 10 फ़रवरी की हड़ताल में होगे शामिल

बिजली कर्मी भी 10 फ़रवरी की हड़ताल में होगे शामिल

 10 फरवरी की हड़ताल की तयारी

एन टी 24 न्यूज़

विकास सूद

चंडीगढ़

आज बिजली मुलजमो की मीटिंग जीएमसीएच सैक्टर 32 में हुई । मीटिंग में कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्ज यूटी चंडीगढ़ के आवाहन पर  10 फरवरी को हो रही यूटी एम्पलॉइज की की हड़ताल में शामिल होने का   संकल्प लिया गया। मीटिंग को संबोधित करते हुऐ इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के प्रधान किशोरी लाल  ने कहा कि जीएमसीएच में काम कर रहे बिजली  वर्करों की सैलरी में गैरकानूनी तरीके से पैसे काटे जा रहे हैंसेवन सिक्योर्ड ने सात वर्करों की चार महीने की सैलरी अभी तक नहीं दी  बार बार  अधिकारियों के  ध्यान  में लाने के बावजूद कुश नहीं हुआ , उन्हों ने घोषणा की अगर  मलाजमो  सैलरी जल्द नहीं दी गई तथा कटी  सैलरी वाविस नहीं मिली तो इस संबंध मे पुलिस कंप्लेंट भी की जाएगी। उन्होंने ने आगे कहा के 10 फरवरी की हड़ताल में बिजली कर्मी भी शामिल होंगे। मीटिंग को संबोधित करते हुऐ कॉर्डिनेशन कमेटी के जनरल सेक्रेटरी राकेश कुमार ने कहा कि जेम पोर्टल के ठेकेदार आउट सोर्सिंग वर्करों का लगातार आर्थिक सोशान कर रहे हैं,कोई लेबर कानून लागू नहीं किया जा रहा, वेतन से गैर कानूनी कटौती की जा रही है , उस पर डी सी रेट भी नहीं बढ़ाए जा रहे,परन्तु प्रशासन आंखे बन्द कर बैठा है। उन्हों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुलाजिम मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई तो  कोऑर्डिनेशन कमेटी  10 फरवरी को संपूर्ण  हड़ताल करने को मजबूर होगी, जिस की पुरी जिमेदरी प्रशासन की होगी। मीटिंग को प्रधान किशोरी लाल के इलावा, वरिंदर बिष्ट चेयरमैन, दविंदर कुमार, अजीत सिंह तथा सुखविंदर सिंह ने साबोधन किया।

 

No comments: