फाजिल्का में ऑर्थो कैम्प में 110 मरीजों की जांच की गई
एन टी
24 न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
फाजिल्का
जस्सी
मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, फाजिल्का
में रविवार को फ्री ऑर्थोपेडिक कंसल्टेशन कैम्प में लगभग 110 रोगियों की जांच की गई। कैम्प का आयोजन आईवी अस्पताल, मोहाली के सहयोग से किया गया था, जहां इसके
आर्थोपेडिक्स व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के डायरेक्टर , भानु
प्रताप सिंह सलूजा अपनी टीम के साथ रोगियों की जांच की। स्टिच-लेस एंड पेनलेस तकनीक के
मास्टर व 13 वर्ष का विस्तृत अनुभव रखने
वाले डॉ भानु ने डॉ भानु ने कहा कि नई स्टिच-लेस रिप्लेसमेंट तकनीक से नी
रिप्लेसमेंट पेनलेस हो गया है। डॉ भानु ने आगे बताया कि नई स्टिच-लेस रिप्लेसमेंट
तकनीक आजकल लोकप्रिय हैं। उन्होंने बताया कि तकनीक में बाहरी त्वचा पर कोई मेटॅल
या धागे के टांके नहीं लगाए जाते हैं, बल्कि उपचारात्मक
टांके का उपयोग किया जाता है, जिसके साथ मरीज को टांका हटाने
के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़ता है। यह तकनीक कॉस्मेटिक्ली भी बेहतर है क्योंकि
रोगी को दर्द का अनुभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के अगले दिन मरीज खड़ा
हो सकता है और चल भी सकता है।
No comments:
Post a Comment