Sunday 10 January 2021

NT24 News : क्रिएटिव ज़ोन अकादमी एवं सैलून की 7 वीं........

 क्रिएटिव ज़ोन अकादमी एवं सैलून की 7 वीं शाखा 

सरहिंद में शुरू 

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

सरहिंद

यदि आप अपना खुद का हेयर स्टाइलिंग और सौंदर्य उद्यम स्थापित करना चाहते हैं, तो बालों व सौंदर्य के विशेषज्ञ बनने हेतु प्रशिक्षण लेना जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कौशल विकास योजना से प्रेरणा लेते हुए, क्रिएटिव ज़ोन अकादमी एवं सैलून की ओर से  सरहिंद में दाना मंडी के सामने, जग्गी कॉम्प्लेक्स के निकट एक नया केंद्र स्थापित किया गया है। अकादमी का उद्घाटन मुख्य अतिथि, सरदार करनैल सिंह ने किया, जो पंजाब पुलिस में डीएसपी हैं। कार्यक्रम की विशेष अतिथि थीं, शालू गुप्ता, जो मिसेज ट्राइसिटी, मिसेज चंडीगढ़ और मिसेज इंडिया जैसे टाइटल जीत चुकी हैं और एंटी करप्शन ऑफ इंडिया की ब्रांड एंबेसडर हैं। वह एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं, जिन्हें बल्ले टीवी की ओर से इन्सानियत अवार्ड और चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सर्वश्रेष्ठ महिला का पुरस्कार मिल चुका है। क्रिएटिव ज़ोन एकेडमी एंड सैलून के डायरेक्टर, जि़या उर रहमान ने कहा, 'यह हमारी सातवीं शाखा है। अन्य छह शाखाएं ज़ीरकपुर, मोहाली, खरड़, मलेरकोटला, भोपाल और कश्मीर में हैं। हम किसान आंदोलन और भारतीय सेना के शहीदों के बच्चों को मुफ्त प्रशिक्षण देकर इन परिवारों की मदद करना चाहते हैं । क्रिएटिव ज़ोन एकेडमी एंड सैलून के डायरेक्टा मनजोत सिंह ने कहा, 'नया सेंटर 3000 वर्ग फीट एरिया में फैला है। यहां गरीब परिवारों के बच्चों को सरकारी पाठ्यक्रम मुफ्त करवाये जायेंगे। सबसे पहले एडमीशन लेने वाले 20 कैंडीडेट्स को प्रवेश शुल्क में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। सरहिंद में यह पहली ऐसी अकादमी है, जहां अगले 15 दिनों तक बाल कटवाने का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा । ' उन्होंने आगे कहा, 'केंद्र व राज्य सरकार की ओर से उद्यमिता विकास को गति प्रदान की जा रही है। अकादमी उसी दिशा में एक कदम है। ज़ीरकपुर स्थित यह स्टार्टअप लोगों को नौकरी के अवसर प्रदान करेगा। ' ' हम निश्चित रूप से इस बिजनेस मॉडल को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। व्यावसायिक विकास पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा, हमारा एक उद्देश्य सामाजिक भलाई का भी है। हम आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, विशेषकर महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं। ऐसी महिलाएं जो काम करना चाहती हैं और कमाई करना चाहती हैं,

लेकिन कौशल हासिल करने के लिए उनके पास पैसा या विकल्प नहीं है। क्रिएटिव ज़ोन एकेडमी ऐसी महिलाओं को अत्यधिक रियायती दरों पर सौंदर्य पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगी, जो शुल्क नहीं दे सकती हैं,' अशरफ अली ने कहा। अकादमी ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए डोर टू डोर कंसल्टेंसी शुरू की है। ऐसी जो महिलाएं पाठ्यक्रम में शामिल नहीं हो सकती हैं, लेकिन सौंदर्य उद्योग में कौशल हासिल करने में रुचि रखती हैं, उन्हें उनके घर पर ही ट्रेनिंग दी जायेगी। क्रिएटिव ज़ोन में, प्रशिक्षित कर्मचारी तीनों युवा उद्यमियों के विशेषज्ञ मार्गदर्शन और नेतृत्व में व्यावहारिक प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रदान करते हैं। 'हमने कुछ गैर-सरकारी संगठनों के साथ हाथ मिलाया है और जल्द ही कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे। साथ ही स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए व्यक्तिगत सौंदर्य सत्र भी शुरू करेंगे, क्योंकि व्यक्तिगत स्वच्छता उनके लिए एक समस्या रहती है। सौंदर्य उद्योग तेजी से आगे बढ़ रहा है और उद्योग में प्रशिक्षित लोगों की बहुत आवश्यकता है। मुझे खुशी है कि हमारी सरहिंद शाखा ने सरकार की मदद से यह शुरुआत की है। सैलून में स्थायी हेयर ट्रीटमेंट, सर्जरी के बिना हेयर ट्रांसप्लांट, स्थायी हेयर एक्सटेंशन, स्थायी नेल आर्ट, टैटू और स्पा आदि सुविधाएं मौजूद हैं, ' जिया उर रहमान ने कहा।

No comments: