समय पर ब्रेन स्ट्रोक सर्जरी से नया जीवन मिला
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
चंडीगढ
56 वर्षीय एक्स-सर्विसमैन व चंबा के चमेरा प्रोजैक्ट में सिक्योरिटी इंचार्ज ,
अशोक कुमार को हाल ही में आईवी अस्पताल, मोहाली
में जानलेवा स्ट्रोक की समय पर ब्रेन स्ट्रोक सर्जरी से नया जीवन मिला। डॉ हरिंदर सिंह बेदी, कार्डियो वैस्कुलर सर्जन, आईवी अस्पताल ने बताया कि मरीज की बाईं ब्रेन आर्टरी में ब्लॉकेज थी।
आर्टरी में ब्लॉकेज क्रिटिकल था और किसी भी समय जानलेवा जटिलता पैदा कर सकता था।
मरीज की नाजुक हालत को देखते हुए, उसे अर्जेंट सर्जरी के लिए
ले जाया गया। कैरोटिड आर्टरी स्टेनोसिस यानि कि कैरोटिड धमनी संकीर्ण या अवरुद्ध हो जाने
के कारण एक ट्रांसिएंट इस्कीमिक अटैक या स्ट्रोक आ सकता है, यानि कि एक ऐसी स्थिति जिसमें थोड़ी देर के लिए
आपके मस्तिष्क में रक्त पहुँचना बंद हो जाता है, तो इस
स्थिति का इलाज करने के लिए कैरोटिड एंडरटेरेक्टॉमी की प्रक्रिया कराने की जरूरत
पड़ती है। कैरोटिड
एंडरटेरेक्टॉमी सर्जरी के माध्यम से रुकावट को हटा दिया गया और आर्टरी की रिपेअर
की गई । ब्रेन की क्षति की संभावना को कम करने के डॉ बेदी द्वारा स्वयं इन्व़ेन्ट
की गई ‘बेदी कूलिंग टर्बन तकनीक’ का इस्तेमाल किया गया। सर्जरी के बाद, अशोक ने
उम्मीद के अनुसार सही रिकवरी की ।
No comments:
Post a Comment