Sunday, 10 January 2021

NT24 News : पंजाब के दसवीं के छात्रों को एन डी ए में जाने का ..........

 पंजाब के दसवीं के छात्रों को एन डी ए में जाने का विकल्प ,दो साल के प्रशिक्षण प्रोग्राम का एंट्रेंस एग्जाम26 जनवरी को 

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

आज के समय में युवा परम्परागत करियर विकल्पों जैसे इंजीनियरिंग व मेडिकल का चयन न कर ऐसे करियर विकल्पों का चयन कर रहे हैं जो रोज नई चुनौतियों से भरपूर है। एडवेंचर, हर दिन नए लक्ष्य, नई जगह आदि चीजें युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इन सारी चीजों के साथ अगर सरकारी नौकरी की सारी सुविधाएं भी मिलने लगें तो इससे अच्छा और क्या ही होगा। आज हम बात करेंगे ऐसी ही एक ऐसे करियर की की जिसमें हर दिन कुछ नया सीखने के साथ-साथ सरकारी नौकरी की भी सारी सुविधाएं मिलती हैं। हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की। भारतीय सेना में ऑफिसर बनने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन करियर विकल्प है। अगर आप भी भारतीय सेना में नौकरी करना चाहते हैं तो हाथ से जानें न दें ये मौका। 98155 45351 पर मिस्ड कॉल/व्हाट्सएप कर 26 जनवरी को हो रहे चंडीगढ़ डिफेंस एकडेमी के  एंट्रेन्स एग्जाम के लिए रेजिस्ट्रेशन खुली हुई हैं।

No comments: