हरियाणा के विभिन्न दलित संगठनों ने मिलकर बनाया संविधान बचाओ मोर्चा
संविधान बचाओ मोर्चा नेताओं
की तरफ से होगा सरकार पर तीखा हमला
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
कुरुक्षेत्र
हरियाणा के सभी दलित समाज संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक डॉ भीम राव अंबेडकर भवन, सैक्टर 8 , कुरुक्षेत्र, में आयोजित की गई I जिसमे मिशन एकता समिति की अध्यक्ष और जानी मानी दलित नेता कांता आलडिया ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि वह दलित पुलिस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार की प्रताड़ना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेवार हैं। कुरुक्षेत्र में मीडिया से बातचीत करते हुए कांता अलाडिया ने कहा कि वाई पूर्ण कुमार को केवल इसलिए प्रताड़ित किया जा रहा है कि वह दलित समाज से संबंधित हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पूर्णकुमार को प्रताड़ित करने के दोषी पुलिस महानिदेशक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो दलित समाज एक बड़ा आंदोलन छेड़े गा और इस का फैसला जींद में होने वाली बैठक में 6 जून को लिया है। कांता अलाडिया आज कुरुक्षेत्र में हुई विभिन्न दलित संगठनों की बैठक के बाद प्रेस के साथ बात कर रही थीं। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान संविधान बचाओ मोर्चा गठित करने का फैसला किया गया है। जींद की बैठक इसी मोर्चे के तहत ही की जाएगी। कांता आलडिया ने आरोप लगाया कि रोहतक स्थित अस्थल बोहर के औघड़ पीर बाबा सूरतनाथ मठ की ज़मीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इसका सीधा आरोप भाजपा सांसद बाबा बालक नाथ और आरएसएस पर लगाया। उन्होंने कहा की जिस प्रकार बाबा रामकुमार नाथ को समाधि न दे कर उनका संस्कार कर दिया गया उससे पूरे औघड़ पीर समाज का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की हितचिंतक होने का दम भरने वाली यह सरकार हिंदू समाज की मान्यताओं को ही तार तार कर रही है। बैठक के दौरान कुरुक्षेत्र जिले के गांव ऊमरी में रविदास धाम के लिए भूमि दिए जाने का मुद्दा भी उठा। जिस पर मौजूद रैदास तख्त हरियाणा के प्रधान प्रीतम सिंह ने कहा की सरकार अब इस मामले में टालमटोल कर रही है। उन्हों ने कहा यह मामला साफ तौर पर साबित करता है कि यह सरकार पूरी तरह से दलित विरोधी है। कुरुक्षेत्र की आज की बैठक में किसान संघर्ष को पूरा समर्थन देने के संकल्प को भी दोहराया गया।मीटिंग में कृष्ण माजरा ,मंजीत मोखरा ,महेंद्र बागड़ी,मनीषा बोहत,राजपाल प्रजा,प्रिंस मल्होत्रा ,नवीन मेहरा ,विजय कंबोज , डॉ सोमनाथ ,सुनील ग्रोवर,शिवचरण सैनी ,हरफूल ढांडा ,जयपाल सिंह ,राजेश्वर , Rtd एसीपी चांदराम जी ,Rtd एसपी अमृत सिंह पंजाब रिंकू जिला पार्षद , रिंकू सरपंच , ओम पाल ,बलबीर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment