कोऑर्डिनेशन कमेटी ने मजदूर दिवस पर शहीदों को किया याद
दो मिनिट का मौन रख दी श्रद्धांजलि
मजदूर विरोधी
कनुनो के खिलाफ लडने का लिया संकल्प
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
कोआरडीनेश कमेटी आफ गवर्नमेंट एण्ड एम सी इंपलाईज एण्ड वरकरज यु टी
चंडीगढ़ ने आज सैकटर 16 होसपिटल
मे कोविड 19 के नियम को धयान में रखते हुए
मजदूर दिवस मनाया था मई दिवस के शहीदों
को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुलाजिमो को संबोधन
करते हुए कोआरडीनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महा सचिव
राकेश कुमार , चेयरमैन अनिल कुमार और पैटर्न शाम लाल घावरी
ने कहा कि शीकांगों के उन महान शहीदों ने अपनी जान की कुरबानी देकर विशव भर के
मजदुरो के जीवन को बदल दिया था, मजदूरों के हक में पहली बार
कानून बने थे। 1886 के मजदूर संघर्ष के कारण ही ,1889 में दुनियां भर में मजदूरों के
लिए काम के आठ घंटे निस्चित हुए थे तथा वेतन बडोतरी के कानून बने थे, किंतु मजूदा केन्द्र सरकार ने नया वेज कोड
ला कर मजदूर के हक के सभी कानूनों को
बदल दिया है। नए वेज कोड में काम के घंटे 8 से बड़ा कर
12 किए जा रहे हैं। पी एफ कटौती में मजदूर विरोधी बदलाव किए
जा रहे है। नए श्रम कानूनों से वर्किंग कंडीशन और बदतर
हो जाएंगी। कम वेतन पाने वाले वर्करों की आर्थिक स्थिति में गिरावट आएगी। मजदूरों
के लिए सब से बड़ी चुनौती यह है की लंबे आंदोलनों से प्राप्त किए अधिकारो को कैसे
बचाया जाए।
पांच साल बाद मजदूरों का
बेसिक वेतन बड़ाना
होता है किंतु चंडीगढ़ में पिशले 10 सालो से नहीं बड़ा। कोऑर्डिनेशन कमेटी की जद्दोजहद के बाद अक्टूबर 2018 मे
मिनिमम वेज बोर्ड ने बेसिक वेतन में 10% की बडोतरी की थी जो
आज तक लागू नहीं हुई , आउट सोर्स्ड वर्करों का ठेकेदार आर्थक
शोषण कर रहे है किन्तु प्रशाशन आंखे बंद करके बैठा है।अब सरकार नया वेज कोड ले आई
है जिस से एक ही केडर में काम करने वाले वर्करों का
वेतन अलग अलग होगा। हमे एक
समान वेतन की मांग को लेकर इस सिस्टम के विरोध
लड़ना होगा। जैम पोर्टल आने के
बाद ठेकेदारी सिस्टम ने माहौल में तनाव पैदा कर
दिया हैं तथा संगठ्त भरिशटाचार
मे लगातार बडोतरी हो रही है।
चंडीगढ़ में आउट सोरसड र्कमचारीयों की हो रही लूट इस का जीता जागता सबूत है। हम आज मई दिवस के शहीदों
को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जेह संकल्प लेते है कि श्रम कानूनों में मजदूर
विरोधी बदलावो के खिलाफ
बड़ा आंदोलन खड़ा करने में अपनी पुरी ताकत के साथ आगे बडेगे। इस रैली में
कोआरडीनेश कमेटी के चेयरमैन अनिल कुमार,
प्रधान सतिंदर सिंह और महा सचिव राकेश कुमार के इलावा चंडीगढ़ सफाई
मजदूर संघ के प्रधान भाई शाम लाल घावरी,एमसी सटरीट लाईट से
दलजीत सिंह,प्रेम सिंह, सी टी यु से
दविंदर सिंह, गुरमेल सिंह दारा, इलैकटरीकल
से किशोरी लाल,वरिंदर सिंह बिष्ट,पैक
से रजिंदर कुमार, हरिमोहन, सुखवंत सिंह,जसविंदर सिंह, सपोर्ट से मामराज,पब्लिक हैलथ से रघवीर सिंह, चरणजीत सिंह, सीतल सिंह सैनी, फायर विभाग से संजीव शर्मा, सीवरेज से नरेश
कुमार, सफ़ाई कर्मचारी यूनियन से विक्रम, मोहन लाल,जनरल हासपिटल से शीशपाल, करम जीत सिंह, मलेरिया से दविंदर राणा, मकैनीकल से रामफल, माईकल, फारेस्ट से शोटे लाल, एम
सी रोड से संतोष सिंह, पी कामराज, रवी
कुमार, चंडीगढ़ टायलेट लेबर ऐसोसिएशन से विशाल चोहान,और कंटरैकट ऐकता इंपलाईज युनीयन सैकटर 16 हसपताल से
संता सिंह,सुखविंदर सिंह रोहित कुमार आदि ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि
दी।
No comments:
Post a Comment