Tuesday 1 June 2021

NT24 News : सरताज लांबा ने ईडब्लयूएस के लिए समर्पित की कैब सेवा

 सरताज लांबा ने ईडब्लयूएस के लिए कोरोना संक्रमितों 

को समर्पित की कैब सेवा

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

भारतीय सेना अधिकारी की पत्नी सरताज लांबा ने ईडब्लयूएस के लिए ट्राइसिटी व इसके आसपास और दिल्ली एनसीआर में गरीबों कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए मुफ्त में कैब सेवा समर्पित कीl सरताज लांबा ने बड्डी कैब की दो कैब्स को ईडब्लयूएस कोरोना रोगियों के लिए समर्पित किया। सरताज लाम्बा ने कहा कि मेरी दृष्टि समाज के कमजोर तबके को सशक्त बनाने पर केंद्रित  है। हम सब को सुरक्षित जीवन का अधिकार है तो वो वंचित क्यों रहें? सरताज ने कहा जो कि मुझे पता चला कि ज्यादातर ऑटो और कैब सेवा प्रदाता कोविड मरीजों को बैठाने से इनकार करते हैं। इस कारण हमने अपनी कम्पनी बड्डी कैब में अपने दो कैब को केवल कोविड मरीजों  के लिए समर्पित कर दिया, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। जहां तक ड्राइवर की सुरक्षा का सवाल है, ड्राइवर कंपार्टमेंट पारदर्शी स्क्रीन द्वारा सील रहेगा व ड्राइवर डबल मास्क से सुरक्षित रहेंगे ।

 

No comments: