अदा किये जा चुके पानी के बढ़े रेट एडजस्ट ना करने पर प्रशासन व भाजपा पर बरसे राज नागपाल
विनय कुमार
शर्मा
चंडीगढ़
चण्डीगढ़ : नगरवासियों
द्वारा अदा किये जा चुके पानी के बढ़े रेट अगले बिलों में एडजस्ट ना करने पर ऑल
इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी, चण्डीगढ़
के अध्यक्ष राज नागपाल ने प्रशासन व भाजपा की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि
निगम आयुक्त केके यादव द्वारा निगम सदन के बैठक में साफ कर दिया गया है कि उन्हें
प्रशासन की ओर से जो अधिसूचना मिली है, उसमें कहीं भी इन
स्थगित की गईं बढ़ी दरों को आने वाले बिलों में समाहित करने के बारे में कोई उल्लेख
नहीं है, इसलिए वे कुछ नहीं कर सकते। राज नागपाल ने
यहां जारी एक ब्यान में कहा कि आफतकाल में एक तो आम जनता वैसे ही आर्थिक व
स्वास्थ्य समस्याओं से बेहाल है, ऊपर से प्रशासन और भी
परेशानी बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली की बढ़ी दरों पर भी कुछ महीने के लिए
रोक लगाना भी स्थानीय भाजपा को जल्द आने वाले नगर निगम चुनावों में शर्म से बचाने
के लिए उठाए गए कदम से ज्यादा कुछ नहीं है। राज नागपाल ने कहा कि निगम चुनावों में
भाजपा को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा व इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
नागपाल ने कहा कि अदा किये जा चुके पानी के बढ़े रेट वाले बिलों को
आने अगले बिलों में एडजस्ट करके प्रशासन आम जान को राहत प्रदान करनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment