भाजपा पार्षदों की शिकायतों को दबा रही है पुलिस: भारद्वाज
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी की ओर से
रविवार को इंदिरा कालोनी मनीमाजरा में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर
पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन, संदीप
भारद्वाज, प्रेम गर्ग, चंद्रमुखी
शर्मा व अन्य कई नेता मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के
वरिष्ठ नेता संदीप भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने शहर में
खुलेआम रिश्वत का खेल चला रखा है। भाजपा के एक-दो नहीं बल्कि 9 पार्षदों के खिलाफ पुलिस के पास शिकायतें जा चुकी हैं लेकिन पुलिस उन
पर कोई कार्रवाई नहीं करती। भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार में लोगों का जीना
मुश्किल हो चुका है। ये सरकार गरीबों के बारे में बिल्कुल नहीं सोचती है। गरीबों
में खराब गेंहू बांटा जा रहा है और इसमें भाजपा नेताओं की भी मिलीभगत है। भारद्वाज ने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता इन भ्रष्ट
भाजपा सरकार को जवाब देगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार भाजपा
को उखाड़ फेंका जाए और आम आदमी पार्टी को मौका दिया जाए। उन्होंने कहा कि आम आदमी
पार्टी अगर सत्ता में आती है तो वे भ्रष्टाचार को खत्म करवाएंगे।
No comments:
Post a Comment