आरोप-प्रत्यारोप की ओछी राजनीति छोड़ जनता के हितों की करें बात: गढ़ी
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
चंडीगढ़
बसपा
प्रदेश अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह गढ़ी ने कांग्रेस व आप के फोटो को नेताओं को एक
दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की ऊंची राजनीति करने की बजाय कर्ज तले दबे हुए पंजाब के
विकास व जनता के हितों की बात करने की सलाह दी। गढ़ी ने कहा की यह पंजाब पर संकट
का समय है। इस समय निजी फायदे भूलकर सभी राजनीतिक दलों को प्रदेश के हितों की व
जनता के हितों की बात करनी चाहिए व पंजाब को एक बार फिर से विकास की ओर अग्रसर
होने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। गढ़ी ने बताया कि बसपा गठजोड़ की सरकार बनते ही
पहली कैबिनेट मीटिंग में पंजाब को कर्ज मुक्त करने का ठोस रोडमैप होगा पेश, इस बाबत लगातार सुखबीर
बादल से परामर्श हो रहा है। गढ़ी ने अरविंद केजरीवाल, नवजोत सिद्धू, चरणजीत चन्नी व कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा
कि यह सब एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की ओछी राजनीति करने में लगे हुए हैं और
सूबे की भोली-भाली लेकिन कर्ज में डूबी हुई जनता को संकट से उबारने की कोई बात
नहीं करता । बसपा इस बार 20 सीटों से चुनाव लड़ रही है और
सदा से ही आम जनता के विकास व हितों के लिए प्रयासरत है व सदा रहेगी।
No comments:
Post a Comment