युवा कांग्रेस का शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर सवाल, अधिकारियों की गलती से लटकी भर्ती
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षको की कमी को पूरा
करने की भर्ती प्रक्रिया में नियमों को दरकिनार कर अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से
जो केंद्र सरकार के नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती प्रपोसल तैयार किया गया था
नियमों की अनदेखी के कारण वो फाइल वापस शिक्षा विभाग आ गई है। जिसके लिए युवा
कांग्रेस नेता सुनील यादव व महासचिव विनायक बंगीआ द्वारा अधिकारियो की मंशा पर
सवाल खड़े करे है उनके अनुसार विभाग एक साथ दो कैडर की भर्ती करने जा रहा है, जिसमें
दोनों के नियम अलग-अलग हैं फिर इस प्रकार का जॉइंट प्रपोसल क्यों पर्सोनल विभाग को
भेजा गया इसके लिए सम्बंधित शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर तुरंत कार्यवाही होनी
चाहिए। कुछ वर्ष पूर्व आरटीआई से बड़ी संख्या में शिक्षकों के खाली पद पड़े होने
का खुलासा होने पर युवा कांग्रेसियों ने चिंता जताई थी इस सिलसिले में वो उस समय
के शिक्षा सचिव बीएल शर्मा से भी मिले थे व उनसे जल्द से जल्द इन खाली पदों को
भरने की मांग की थी । यादव ने बताया की चंडीगढ़ जैसे आधुनिक शहर में टीचरों की कमी
की खबर बेहद चौकाती है। हालांकि अभी चंडीगढ़ में साक्षरता दर बेहतर है पर भविष्य
में शिक्षकों की कमी के कारण इसमें कमी आ सकती है। इस पर अधिकारियों को उचित कदम
उठाने चाहिए। युवा कांग्रेसियों ने इस बाबत चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार व स्कूल
एजुकेशन निदेशक को भी पत्र भेजा है।
No comments:
Post a Comment