Monday 24 January 2022

NT24 News Link : केंद्रीय विद्यालय बिहोली के छात्रों ने मनाई सुभाष...

केंद्रीय विद्यालय बिहोली के छात्रों ने मनाई सुभाष चंद्र बोस जयंती

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय बिहोली में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सप्ताह भर चले समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित चलचित्र प्रस्तुत किए गए। इसके साथ छात्रों में जागरूकता लाने के लिए एक क्विज़ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात, छात्रों द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस के प्रसिद्ध नारे लगाए गए। नेता जी के प्रति अपना सम्मान प्रकट करने के लिए छात्रों द्वारा नेताजी पर आधारित पेंटिंग बनाई गईं जिसमें कक्षा 9 के छात्र दीपक तथा कक्षा 8 के छात्र तनीष ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेता जी के जीवन से जुड़े पहलुओं पर निबंध लेखन में कक्षा 9 से परिणीति सिंह तथा रितु ,कक्षा 8 से विशेष कौशिक तथा कुशाग्र , कक्षा 7 से अक्षरा तथा श्रुति और कक्षा 6 से जतिन कालरा तथा तनीष ने श्रेष्ठ लेखन किया। स्लोगन प्रतियोगिता में गौरव रूहल , केशव , हर्ष राठी , हर्ष पुहाल , अमन रूहल , माही कादियान, खुशी रोहिल्ला , चंचल ,सोनू शर्मा ,दिव्या शर्मा ,रितिका, तन्नू , खुशी रूहल,अंशिका,रितु, वंशिका, अभिषेक, अंशुल , यशवीर, यश वशिष्ठ, राशि शर्मा, तानिया, नियति, पूर्वी सैनी, जाह्नवी सैनी , सिया राठी, भावना, अदिति तथा यशस्वी सिंह ने सुंदर प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजेश वशिष्ठ ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत छात्रों में नेता जी जैसे मूल्य और मानदंड स्थापित कर छात्रों में देशप्रेम के साथ साथ स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान पैदा करना उद्देश्य रहा। देश की भावी पीढ़ी को ज्ञात रखना चाहिए कि स्वतंत्रता का जो मूल्य पूर्वजों ने चुकाया है, उस विरासत को सँजो कर रखना होगा। नेताजी देशभक्ति, साहस, नेतृत्व, एकता और भाईचारे के अजर तथा अमर प्रतीक हैं। नेता जी का जन्मदिन पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया गया। सप्ताह भर चले ऑनलाइन कार्यक्रम में सामाजिक विज्ञान शिक्षक देवेंद्र ने बताया कि नेताजी ने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर स्वतंत्रता संग्राम को सार्थक दिशा दी। शारीरिक शिक्षा अध्यापक जितेंद्र ने नेता जी के नारों विशेषकर कभी भी स्वतंत्र भारत के सपने का विश्वास मत खोना, दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो भारत को झकझोर सके।” ,के बारे में छात्रों को विस्तारपूर्वक समझाया। कार्यक्रम में हिंदी अध्यापिका सपना खत्री, कार्यानुभव शिक्षक संदीप, तथा बी दत्त, पुस्तकालयाध्यक्ष ने भरपूर सहयोग दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या द्वारा छात्रों को बधाई दी गई।

No comments: