Friday, 8 April 2022

NT2 News Link : रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त हुआ एकत्र

पीजीजीसी, से.  46 एवं एमटीडब्ल्यूए द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त हुआ एकत्र

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चण्डीगढ़

शहीद भगत सिंह की याद में पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज सेक्टर-46, चण्डीगढ़ में आज कालेज के एनएसएस विंग द्वारा मीना ट्राइबल वेलफेयर एसोसिएशन (एमटीडब्ल्यूए ) के सहयोग से चण्डीगढ़ के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआईएमईआर के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कालेज के प्राचार्या डॉ. आभा सुदर्शन के मार्गदर्शन में किये गए इस रक्तदान कैंप में 200 ब्लड डोनर्स ने रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से पीजीआई के डॉक्टर्स द्वारा 85 लोगों को रक्तदान के लायक पाया गया। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमटीडब्ल्यूए, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष आरके मीणा ने बताया कि इस तरह का ब्लड डोनेशन कैम्प हर वर्ष आयोजित करेंगे। कालेज की प्राचार्या डॉ. आभा सुदर्शन के अलावा डीन डॉ. राजेश कुमार व उप प्राचार्या डॉ. सिम्मी अरोड़ा  उपस्थित थे। कार्यक्रम कालेज के एनएसएस विंग द्वारा आयोजित किया गया। इसमें कालेज के एनएसएस इंचार्ज प्रवीण चौबे के अलावा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऋतु सरसोहा, पूजा गुप्ता और डॉ. अरविंदर सिंह शामिल थे।

 

No comments: