Thursday, 4 December 2025

NT24 Link : बॉलीवुड व पंजाबी कलाकार मचाएंगे धमाल....

यवनिका गार्डन में गूंजेगा संगीत का जादू

सुर संगम व ट्विस्ट म्यूज़िक पेश करेंगे - गाला म्यूज़िकल नाइट 2025’

पंचकूला, विनय कुमार : पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क इस साल दिसंबर में संगीत प्रेमियों के लिए खास बनने जा रहा है। सुर संगम और ट्विस्ट म्यूज़िक एंटरटेनमेंट की ओर से 7 दिसंबर 2025 को शाम 5 बजे से 8 बजे तक गाला म्यूज़िकल नाइट 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में आज यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम में कई नामचीन कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। आयोजन से जुड़े वरिष्ठ हस्तियों में आईएएस जगदीप ढाँडा, प्रसिद्ध गायक डॉ. प्रदीप भारद्वाज, शिक्षाविद व समाजसेवी संजय सेठी, तथा जाने-माने एंटरप्रेन्योर एम. के. भाटिया शामिल हैं। संगीत की इस शाम में विभिन्न गायक और कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ मनोरंजन उपलब्ध कराना है, बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देना भी है। इसमें स्थानीय समुदाय के अनेक कलाकार, एक्टर्स और आर्टिस्ट भी अपने प्रदर्शन देंगे। ट्रू होप कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी चंडीगढ़ के संचालक और आयोजक मंडल डॉ. प्रदीप भारद्वाज, विशाल खन्ना, संजय सेठी , बॉबी बाजवा और प्रसिद्ध कारोबारी तथा समाजसेवी एमके भाटिया ने बताया कि यह आयोजन पंचकूला की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करेगा। यवनिका गार्डन में होने वाली यह म्यूज़िकल नाइट शहर के लिए एक यादगार शाम साबित होने वाली है। सभी दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है। 


No comments: