Thursday, 4 December 2025

NT24 NEWS LINK : स्वामी रसिक महाराज का सेक्टर 42 में भव्य स्वागत....

 स्वामी रसिक महाराज का सेक्टर 42 में भव्य स्वागत

चंडीगढ़, विनय कुमार : नवनियुक्त सनातन धर्म परिषद, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) एवं नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज का चंडीगढ़ सेक्टर 42 में आगमन पर कांग्रेस नेता एवं सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर सिंह बंटी ने पुष्प गुच्छ एवं शाल भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित संगत को संबोधित करते हुए स्वामी रसिक महाराज ने प्रेरणादायी संदेश देते हुए कहा कि “जीवन में शेर बनो, सिंहासन की चिंता मत करो। जो व्यक्ति मेहनत और लगन से जनसेवा करता है, भगवान उसे अवश्य फल देते हैं।” चंडीगढ़ में चल रहे विकास कार्यों के लिए संत रसिक महाराज ने सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर सिंह बंटी की दिल से प्रशंसा की और उनके प्रयासों को सराहा।स्वागत कार्यक्रम में रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 42 के प्रधान श्री राजकुमार शर्मा, पवन सिंगला, मलकीत सिंह, राकेश कुमार, दीप भट्टी, चरणजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में सेक्टर वासी उपस्थित रहे।

No comments: