केंद्र की मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्य
इन्वायरॉन्मेंट सॉसायटी ऑफ चंडीगढ़ और इंडिया ने मरे पक्षियों के लिए दिया दो मिनट का शोक और मनाया “विश्व तोता दिवस”
चंडीगढ़ में मनाई राजीव गांधी की पुण्यतिथि
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
आधुनिक भारत के निर्माता और हमारे पूर्व प्रधानमंत्री
भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर चंडीगढ़ सेक्टर 40 के निवासियों के
साथ भाव भीनी श्रधांजलि अर्पित की और ब्लॉक कांग्रेस की टीम के साथ घर घर जा कर
मॉस्क बाटने के अभियान की शुरुआत की। पानी के बढ़े दामों के विरोध में सेक्टर 40
में आज चौथे दिन भी ब्लॉक कांग्रेस की ओर से धरना जारी रहा।
हमारे बिच नही रहे 70वर्षीय गुरचरण सिंह उर्फ़ चन्नी
वरिष्ठ रंगकर्मी गुरचरण सिंह चन्नी की जिंदगी का
रोल हुआ ख़त्म, कलाकारों ने नम आखों से दी विदाई
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
परदे पर कलाकार सो बार मरता है और सो जीता हैl एक कलाकार अपने अभिनय से लोगों को हसता भी है और रुलाता भी हैl ऐसे ही थे वरिष्ठ रंगकर्मी गुरचरण सिंह चन्नी जो वीरवार मोहाली फोर्टीज अस्पताल में उपचाराधीन थेl कोरोना ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया था। इस बीच सभी लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की थी। लेकिन शहर में फेल रहे कोरोना ने उन्हें भी हमसे छीन लिया। वे 70 वर्ष के थे। चन्नी एक TV फिल्म निर्माता, अभिनेता, मंझे हुए रंगमंच व्यक्तित्व, नाटककार के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने दफा 144, जिंदगी रिटायर नहीं होती, रॉकेट हो या बॉम्ब, पहनो कंडोम जैसे नाटकों को बेहद सराहना मिली है। उन्होंने कई टेलीफिल्म्स और दो दर्जन से भी अधिक डॉक्युमेंट्रीज बनाई हैं। साथी कलाकार यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि अस्पताल में क्लाउन बनकर मरीजों को हंसा कर स्वस्थ करने वाला वो क्यूट इंसान आज अपने जीवन की जंग हार गया। बहरहाल चन्नी की मृत्यु से न सिर्फ रंगकर्मी बल्कि पूरा शहर शोक में है। सभी गुरचरण सिंह चन्नी सेक्टर 35 में अपने परिवार सहित रहते थे। वे चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। ड्रामा रिपर्टरी कंपनी सेवा के निदेशक चन्नी का 40 साल का रंगमंच का अनुभव था। वे PU चंडीगढ़ के डिपार्टमेंट ऑफ थिएटर, NSD दिल्ली और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे के स्टूडेंट रह चुके हैं। गुरचरण सिंह चन्नी कहते थे के अगर बोझ समझकर या लालच में किसी काम को किया जाए तो वह कभी फायदा नहीं देता। उनके मुताबिक रंगमंच सोसायटी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके जरिए इंसान का चेहरा दिखाया जाता है। अगर उसे गंभीरता से दिखाया जाएगा तो कोई भी उस सत्य को नहीं कुबूलेगा। इसलिए वह हमेशा चेहरे पर कलाकारी करके अपनी कला के माध्यम से सभी को हंसाने में विश्वास रखते थे।
कोविड 19 के चलते हिमाचल के बाज़ार और पर्यटन
बजट में आई गिरावट
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में दूसरी बार फेली कोरोना
महामारी से पर्यटन कारोबार मैं भारी गिरावट आई है। प्रदेश में 5
फीसदी होटल और रेस्टोरेंट ही बचे हैं जो की लोगों के आए का साधन बने हुए है। हिमाचल
में पर्यटकों को वादियाँ घुमाने के लिए एक मात्र साधन टैक्सियां ही होती है जो की खड़ी
हैं, पहाड़ी
खाने का स्वाद चखने वाले पर्यटकों को पहाड़ी ढाबे सुनसान मिल रहे हैं। पर्यटन व्यपार
कम होने के कारण 7.50
लाख लोगों के रोजगार और अपने परिवार के पालनपोषण पर प्रभावित हुआ है। शिमला, मनाली, धर्मशाला
और डलहौजी में कोरोना कर्फ्यू के कारण 90
प्रतिशत लीज होटल धारकों को अपना काम छोड़ना पड़ा अधिकतर होटल तो बंद ही हैं। होटल
न चलने के चलते संचालकों ने स्टाफ को छुट्टी भेज दिया है। यही हालत चायल के 90
फीसदी होटल, मनाली में इसके अलावा होम स्टे और बेड एंड ब्रेकफास्ट इकाइयां बंद हो
गई हैं। डलहौजी में भी पर्यटकों की आवाजाई बंद होने के कारण पर्यटन कारोबार ठप हो गया
है। मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा की कोरोना कर्फ्यू लगने के कारण
पर्यटन कारोबारी बेरोजगार हो गए हैं।
आयुष मंत्रालय से मान्यताप्राप्त करिश्माई ओजोन थेरेपी अब चंण्डीगढ़ में भी उपलब्ध
'कोरोना काल' में इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर व उपयोगी साबित हो रही है ओजोन थेरेपी
सेवा भारती, चंडीगढ़ के अध्यक्ष गिरधारी लाल जिंदल ने ओजोन इम्युनिटी बूस्टर डोज़ लगवाकर किया नि:शुल्क हेल्थ कैम्प का शुभारम्भ
हिमाचल प्रदेश में मई के अंतिम सप्ताह तक कोविड वैक्सीनेशन का
तीसरा चरण शुरू हो सकता है। सरकार की ओर से दी गई जानकारी से पता चलता है कि कोविड वैक्सीन की 73 लाख डोज
का ऑर्डर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को दिया है, जिस कारण इतना
समय लगेगा। इस पारी में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही टीका
लगाया जा सकेगा। आगे जानकारी देते हुए एनएचएम
हिमाचल के मिशन निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि संस्थान से सरकार को आए जवाब
में बताया है कि वह हर हफ्ते पांच लाख डोज मुहैया कराएंगे। यह भी साफ किया है कि
तीसरे चरण में पहले चरणों की तरह टीकाकरण केंद्र पहुंचने पर पंजीकरण नहीं होगा। इस
बार टीका लगवाने वालों की संख्या अकेले हिमाचल में ही 31 लाख से ज्यादा होगी।
केंद्र ने कोविद या
आरोग्य सेतु एप से पंजीकरण व टाइम लेने की शर्त लगाई है। बताया जा रहा है कि यह साफ
हो गया है कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद लोगों में कोविड का असर न के
बराबर रहता है। वहीं, प्रदेश में कोविड मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग
ने 33 और एंबुलेंस उपलब्ध करवाई हैं। इनमें 108 एंबुलेंस सेवा की 13 व 102
एंबुलेंस सेवा की 20 एंबुलेंस हैं। डॉ जिंदल ने कहा कि प्रदेश में कुल 123 कोविड
समर्पित एंबुलेंस लोगों को सेवाएं दे रही हैं।
18 वर्ष से ऊपर के लोगों का निशुल्क टीकाकरण किया जाना चाहिए: अरुण सूद
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने चंडीगढ़ के प्रशासक बी पी सिंह बदनोर को पत्र लिखकर मांग की है कि पंजाब और हरियाणा ने अपने अपने राज्यों में जिस प्रकार से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को 1 मई से निशुल्क कोविड-19 का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है ठीक उसी प्रकार से चंडीगढ़ में भी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का निशुल्क टीकाकरण किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि गत बुधवार को भाजपा शासित नगर निगम के हाउस में भी एक प्रस्ताव पारित किया गया था कि नगर निगम द्वारा लगाए गए कोविड सेस से एकत्रित हुई 27 करोड़ की राशि को भी प्रशासन कोविड-19 के लिए प्रयोग करे। इस राशि का प्रयोग निःशुल्क टीकाकरण के लिए किया जा सकता है । प्रशासन द्वारा निःशुल्क टीका लगाने का यदि निर्णय लिया जाता है तो इस से चंडीगढ़ के 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को काफी राहत प्रदान होगी साथ ही उन्होंने दोहराया की इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन को किसी भी काम के लिए जितने भी वॉलिंटियर्स चाहिए हो तो चंडीगढ़ भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह से जनता की सेव्याआ को तैयार हैं । मानवता की सेवा करना ही पार्टी का परम कर्तव्य है। उन्होंने बताया इसके लिए चंडीगढ़ भाजपा के कार्यकर्ता कोविड-19 से ग्रस्त लोगों के घरों में निशुल्क भोजन पहुंचा रहे हैं । इसके साथ-साथ दवाइयां और अन्य सामग्री को भी पहुंचाया जा रहा है । जिन लोगों को ऑक्सीजन या अन्य किसी प्रकार की भी मेडिकल सहायता की आवश्यकता है , उसकी पूर्ति के लिए भी चंडीगढ़ भाजपा के कार्यकर्ता दिन रात लगे हुए हैं । इसके लिए पार्टी ने हेल्पलाइन नंबर 8699999599 को भी शुरू किया है जोकि 24 * 7 कार्य कर रही है। आज जिस प्रकार से कोविड-19 के चलते जो हालात बन रहे हैं, ऐसे में हम सभी को एक दूसरे की सहायता करने के लिए आगे आना ही होगा । सभी लोग एक साथ मिलकर ही इस भयंकर बीमारी को हरा सकते हैं ।