सृष्टि कर्मा फाउंडेशन, चण्डीगढ़ के एथलीट्स ने दूसरी सब जूनियर नेशनल डॉजबॉल चैम्पियनशिप में की जीत हासिल
सृष्टि कर्मा फाउंडेशन, चण्डीगढ़ के एथलीट्स ने दूसरी सब जूनियर नेशनल डॉजबॉल चैम्पियनशिप में की जीत हासिल
चण्डीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन के सदस्यों ने भगवान श्री राम की चांदी की चरण पादुकाओं के किए दर्शन और किया स्पर्श
न्यू पब्लिक स्कूल में बिग आंटी मैथ क्वेस्ट के नतीजे घोषित, 9दिसंबर को हुई थी परीक्षा
विनय कुमार
चंडीगढ़
न्यूपब्लिक स्कूल की फाउंडर
बिग आंटी यानि शांता एच. सिंह की
याद में, स्कूल प्रति वर्ष दिसंबर महीने में "बिग आंटी
मैथ क्वेस्ट" आयोजित करता है ताकि छात्रों की गणित कौशल का मूल्यांकन किया जा
सके। परिणाम उनके जन्मदिन के रूप में उनको याद करने के लिए रखा जाता
है। सत्र 2023-24 में भी इसे 9 दिसंबर को आयोजित किया गया था, जिसमें ट्राइसिटी
के विभिन्न स्कूलों से लगभग 447 छात्रों ने
भाग लिया। इसीलिए सोमवार को स्कूल में संस्थापक दिवस के रूप में मनायागया और
विभिन्न परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए गए।जानकारी केअनुसार परीक्षा को दो
श्रेणियों में आयोजित किया गया था - कनिष्ठ (VI–VIII) और
वरिष्ठ (IX–X)। वरिष्ठ श्रेणी के लिए परीक्षा कक्षा X
(सीबीएसई) के पाठ्यक्रम पर आधारित है और कनिष्ठ श्रेणी में यह कृतिक
चिंतन और वास्तविक जीवन की समस्याओं पर आधारित है। जानकारी केमुताबिक इस परिणाम
सूची में बिग आंटी मैथ्स क्विज (जूनियर) 2023-24 के नतीजे
भीघोषित किए गए। जिनमें भवन विद्यालय सेक्टर-27 के 8वीं कक्षा के छात्र अभिराज जैनने 87.5 फीसदी अंक
हासिल करके पहला स्थान हासिल किया। जैन को पहले पुरस्कार के साथ5 हजार रुपये की धनराशि दी गई। सेंट कबीर पब्लिक स्कूल सेक्टर-26 के आर्यन सिंहसुमन ने 78.7 फीसदी हासिल करके दूसरा
स्थान और 3 हजार रुपये प्राप्त किए। वहींगुरु नानक पब्लिक
स्कूल के सच कीरत सिंह ने तीसरा स्थान और 2 हजार धनराशि
हासिल की।वहीं बिग आंटी मैथ्स क्वेस्ट (सीनियर) 2023-24 के
नतीजे में पहलापुरस्कार केबीडीएवी स्कूल के अंश वीर सिंह धालीवाल ने हासिल किया और
7500 रुपयेधनराशि हासिल की। वहीं दूसरे स्थान पर भवन
विद्यालय सेक्टर-27 के सचित कुमार शर्मारहे, उन्होंने पुरस्कार के साथ 5 हजार राशि और सिदक
गुलाटी ने तीसरा स्थान और 3हजार धनराशि हासिल की।
Chandigarh Police Registered Many Cases
Vinay Kumar
Chandigarh
Cases
registered against persons failed to appear in court
· A case FIR No. 10,
U/S 174A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on
the orders of Hon’ble Court of Sh. Mohit, JMIC, Distt. Court, Sector-43,
Chandigarh against Vikash Kumar Director of M/S GNEC Media, Pvt. Ltd. R/o
D-53, near Red FM road, D-Block, Sec-2, Noida, Uttar Pradesh who was declared
proclaimed offender by Hon’ble Court but he failed to appear before the Hon’ble
Court in pursuance of proclamation issued. Investigation of the case is in
progress.
· A case FIR No. 11, U/S 174A IPC has been
registered in PS-36, Chandigarh on the orders of Hon’ble Court of Sh. Mohit,
JMIC, Distt. Court, Sector-43, Chandigarh against Vikash Kumar Director of
M/S GNEC Media, Pvt. Ltd. R/o D-61, near Red FM road, D-Block, Sec-2, Noida,
Uttar Pradesh and and Mohammd Altamash Hussain R/o same who were declared
proclaimed offender by Hon’ble Court but they failed to appear before the
Hon’ble Court in pursuance of proclamation issued. Investigation of the case is
in progress.
Dowry
· A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident
of Gurgaon, HR harassed the complainant to bring more dowry. A case FIR
No. 08, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women,
Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
· A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident
of Kaithal, HR harassed the complainant to bring more dowry. A case FIR
No. 09, U/S 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh.
Investigation of the case is in progress.
आर एस एस सरसंघचालक मोहन भागवत ने भगवान वाल्मीकि आश्रम गोहाना से दिया समरसता का संदेश
गोहाना
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक
डा.मोहन भागवत ने गोहाना वाल्मीकि आश्रम से समरसता का संदेश देते हुए सर्वसमाज से
आह्वान किया कि प्रभू राम से विश्व का परिचय कराने वाले भगवान वाल्मीकि हैं।
रामायण महाकाव्य में प्रेम मधुरता व समरसता का सार छिपा हुआ है। उन्होने आश्रम में
प्रवेश करते ही संतों की समाधियों पर पुष्प अर्पित किये एवम् प्रभू वाल्मीकि की
प्रतिमा के दर्शन कर आरती में भाग लिया । मोहन भागवत की अगवानी आश्रम के मुख्यसेवक
दीपक आदित्य,
पवन कुमार व प्राण रत्नाकर ने की । मोहन
भागवत ने आश्रम में उपस्थित विभिन्न जाति वर्ग के प्रतिनिधियों से अपील की कि
उन्हे महर्षि वाल्मीकि आश्रम में नित्यप्रति आना चाहिए ताकि परस्पर प्रेम प्रगाढ
हो तथा धर्म व देश और अधिक मजबूत बने। उन्होने इस अवसर पर उपस्थित संतों को 22
जनवरी को मन्दिरों में दीपावली मनाने तथा सीधा प्रसारण देखने के लिए
अक्षत भेंट कर निमन्त्रण दिया । इस अवसर पर मनशाह महाराज ,रमेश
विकल महाराज, रविशाह महाराज, गुरुचरण
स्वामी, सांवरी मैया, डॉ बुद्ध प्रताप
महाराज, दिव्यनंद पूरी महाराज राजेंद्र दास उपस्थित रहे।
संतो ने शाल ओढा का अभिन्नदन किया। वही भागवत ने भी सभी उपस्थित संतो को शाल
ओढ़ाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। स्मरण रहे कि इसी आश्रम से राम मन्दिर निधि
समर्पण का शुभारम्भ स्वामी ज्ञानानंद महाराज की उपस्थिति में हुआ था। स्वागत में
रामकुमार मित्तल, सुलतान सिंह भारतभूषण, दिनेश सुरेंद्र, बृजेश, रामधारी
प्रधान, विनोद सेहरावत, श्यामलाल
वशिष्ठ, रणधीर सैनी, संजय महंदीरता
रजनी विरमानी भी उपस्थित रहे ।
मेयर चुनाव में समझौते को लेकर गेंद हाईकमान के हवाले
कांग्रेस व आम आदमी पार्टी में बनेगी सहमति, भाजपा को
देंगे मात- बंसल
2024 शहर के लिए बदलाव का वर्ष;
पहले मेयर, फिर सांसद भी बदलेंगे
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ के नए मेयर चुनाव के लिए सरगर्मियां
ज़ोरों पर है। कांग्रेस के उम्मीदवार इसके लिए नॉमिनेशन भी भर चुके हैं। ऐसे में
पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि जिस तरह से
पिछले दो-तीन दिनों में दिल्ली में इंडिया अलायंस के तहत आपसी बातचीत चल रही है
उससे समीकरण कांग्रेस व आप में सहमति के बन रहे हैं और इस सहमति के चलते ही भाजपा
को इस बार मेयर के साथ साथ लोकसभा में भी हार ही मिलेगी। गौरतलब है कि पिछली दो
बार से कांग्रेस ने मेयर चुनाव में भाग नहीं लिया था, लेकिन इस
बार भाजपा, कांग्रेस व आप तीनों ने अपने-अपने उम्मीदवार
मैदान में उतारे हैं, और आपसी सहमति बनते ही चुनावों से पहले
कुछ नाम वापिस लिए जाने की सम्भावना है । पवन बंसल का कहना है कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने अपने 60 सूत्रीय संकल्प पत्र के
अनुसार कोई भी विकास कार्य नहीं किया है और उसका खामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ेगा;
शहर की जनता सब जानती है और कांग्रेस के समय में किए हुए विकास
कार्यों के बूते पर शहर वासी खुद ही फैसला लेंगे की किसको चुनना चाहिए। पवन बंसल ने चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने पर लगाई जा रही अटकलों को
विराम देते हुए कहा कि यदि पार्टी हाई कमान उन्हें यह मौका देगी तो वह पूरी तरह से
चंडीगढ़ संसदीय सीट पर लड़ने को तैयार है ।
पंजाब के 4150 स्टूडेंट्स ने पंजाब सरकार के महाराजा रणजीत सिंह आर्म्स फोर्स परिप्रेटरी इंस्टिट्यूट के एंट्रेंस एग्जाम दिया
चंडीगढ़
इस बार मोहाली, जालंधर ,बठिंडा में आयोजित एनडीए कोचिंग के
लिये इंस्टिट्यूट के के लिए स्टूडेंट्स
की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते
माई भागो आर्म्स फोर्सज प्रिपेरटॉरी इंस्टीट्यूट मोहाली में भी काफी संख्या में
लड़कियों ने भाग लिया था । पंजाब सरकार की ओर से
स्टूडेंट्स को रहना खाना
ट्रेनिंग बिल्कुल मुफ्त होता है व प्लस टू तक
शैमरॉक स्कूल में रियायती दरों पर स्कूलिंग की
सुविधा पंजाब सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर मेजर जनरल
चौहान रिटायर्ड ने बताया कि हर बार पंजाब के स्टूडेंट्स की
संख्या व्रद्धि हो रही है । गौरतलब है कि अब पंजाब
से जो स्टूडेंट्स आर्मी में अपना भविष्य तलाश रहे
है उनके लिए चंडीगढ़ डिफेंस अकैडमी की सुपर 30 स्कीम भी
पंजाब सरकार की तर्ज पर ट्रेनिंग , रहना ,खाना फ्री व शैमरॉक स्कूल में रियायती
दरों में स्कूलिंग करवाती है व 26 जनवरी को चंडीगढ़ डिफेंस
एकेडमी के एंट्रेंस के लिए स्टूडेंट्स को www. missionnda.com पर
रजिस्ट्रेशन करवानी होगी।
मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में विशाल भंडारा एवं रक्तदान शिविर लगाया : 55 यूनिट रक्त एकत्र
रक्तदान
शिविर में राजेश कुमार ने 124वीं बार, रंजन कुमार ने 70वीं बार व बरिंदर सिंह ने 57वीं बार रक्तदान किया
जीजीडीएसडी कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस कैंप हुआ संपन्न
समापन समारोह में स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक
प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की विविध संस्कृति को किया पेश