Sunday, 13 May 2018

Dance workshop held at sector 18 community center

Dance workshop held at sector 18 community center


Sandeep Bharti
chandigarh .
    I am telling about the dance workshop which was held at sector 18 community center. This workshop was organized by Akhil Sharma on this mother's day focusing on two different styles i.e, belly dance by Aradhna Chand and street jazz by Sumit Talvadh. The stereotype thinking that only females can perform these two forms went totally wrong and eventually people got awareness about these two forms as. There was gathering of more than 40 dancers involving boys . The event was successful.

महिला मोर्चा उपध्यक्ष रूबी गुप्ता द्वारा मदर्स-डे का आयोजन

महिला मोर्चा उपध्यक्ष रूबी गुप्ता द्वारा मदर्स-डे का आयोजन  

विनय कुमार 

चंडीगढ़
13 मई, 2018
मदर्स-डे के उपलक्ष पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष श्रीमती रूबी गुप्ता के नेतृत्व में सेक्टर 46 के पार्क में मदर्स डे पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया l जिसमें भाजपा महिला नेता श्रीमती रूबी गुप्ता ने कहां की “ मा ” एक ऐसा शब्द है जिससे सबको शांति मिलती है, शीतलता मिलती है एक अपनेपन का एहसास होता है l आज की नई पीढ़ी का कर्तव्य बन जाता है कि जिस नर्सरी में आप फले - फूले - बड़े हें, उसकी नर्स आप की माता है माता का सम्मान करना उसका ध्यान रखना नई पीढ़ी का कर्तव्य स्वभाविक बनना चाहिए l कार्यक्रम में मौजूद महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेता श्रीमती मोनिका भारद्वाज ने गोष्ठी में बोलते हुए कहा की समाज का नई पीढ़ी का कर्तव्य है, कि वह अपनी “ माँ ” को पूरा सम्मान दें l उनका सहारा बने एवं उनकी दुआएं प्राप्त करें l कार्यक्रम में श्रीमती मीरा पासवान, आशा कुमारी, पुष्प राठोर निदेशक समाज कल्यान बोर्ड ut विशेष रूप से उपस्थित रही एवं स्थानीय माताओं ने भारी संख्या में भाग लिया l 

Mayor lays down foundation stone of civil dispensary sector 39

Mayor lays down foundation stone of civil dispensary sector 39


Vinay Kumar

Chandigarh, 

May 122018
   Davesh Moudgil, Mayor of Chandigarh today unveiled the plaque to lay the foundation stone of the Civil Dispensary in Sector 39, Chandigarh in presence of Smt. Gurbax Rawat, area councillor. He also started the work after performing bhoomi pujan. Speaking on the occasion after laying the foundation Stone, the Mayor said that the Municipal Corporation is providing better facilities for the citizens of Chandigarh day by day near to their doorsteps. He said that the MCC is also improving and upgrading the existing infrastructure facilities in the sector of Primary Health and providing new dispensaries in other areas also. He said that people of the area will have primary health services nearby their doorsteps with the provision of this dispensary. 
       Smt. Gurbax Rawat said that the dispensary was a long pending demand of the area residents and this project takes 3 years to start as she followed it dedicatedly to make this possible. While briefing about the project, Sh. Manoj Bansal, Chief Engineer said that the dispensary in sector 39 will be spread in plot area of 27965 Sw. ft. whereas ground floor 

Saturday, 12 May 2018

सतिन्द्र सिंह का भारत के प्रधानमंत्री को पत्र

चंडीगढ़ भाजपा वरिष्ट नेता सतिन्द्र सिंह का भारत के प्रधानमंत्री को पत्र

आखिर क्यों दिया आरोपी को हरियाणा में SDM का ओहदा ?


विनय कुमार

चंडीगढ़
शहर की सबसे बड़ी खबर जिससे प्रशासन और अफसरशाही फिर से हुए शर्मोशार l 
चंडीगढ़ की पूर्व एसडीएम शिल्पी पातरा जिसे 7 माह पूर्व सीबीआई की एक बड़ी कार्यवाही के दोरान रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था l यह खबर पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी थी, पातरा सवा-दो माह तक चंडीगढ़ बुड़ैल जेल में भी बंद रही l साथ ही वर्तमान में पात्रा पर सीबीआई कोर्ट में केस चल रहा है लेकिन हरियाणा सरकार ने चुपचाप उसे हरियाणा के उचाना क्षेत्र में बतौर एसडीएम नियुक्त कर दिया l
     क्या था मामला- यह मामला 3-8-2017 का है जब चंडीगढ़ एसडीएम शिल्पी पातरा ने व्यापारी तरसेम कुमार, सेक्टर 26 ग्रेन मार्केट के एससीओ न. 179 की बिलडिंग मालिक जिन्होंने यह बिलडिंग 1 करोड़ 39 लाख रूपये में खरीदी थी और इसकी पहली मंजिल में बनाए गए 3 कमरों को सील करने का ऑर्डर दिया था l व्यापारी को उसका कब्जा दिलाने के एवज 5 लाख रुपय की मांग की थी, जबकि बात 2 लाख रूपये पर रुकी, जिसकी पहली क़िस्त 50 हज़ार रूपये की थी, को रिश्वत लेते रंगेहाथ उनके पति के साथ उनके अपने सरकारी निवास स्थान पर पकड़ा गया l 
गिरफ्तारी किये जाने के कारण सरकार एवं अफसरशाही बहुत ही शर्मसार हो गई थी व चंडीगढ़ प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से उसे सस्पेंड भी कर दिया था l लेकिन वहीँ बहुत ही हैरानगी की बात यह है कि आज हरियाणा सरकार ने ऐसे भ्रष्टाचार आरोप में संलिप्त एक बड़े अधिकारी को अवार्ड ऑफ ऑनर की तरह उसे फिर से उचाना क्षेत्र में बतौर एसडीएम नियुक्त कर दिया l
         चंडीगढ़ भाजपा के वरिष्ट नेता व एडवोकेट सतिन्द्र सिंह ने आगे बताया- उन्होंने हरियाणा सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर, राज्यपाल, सीबीआई डायरेक्टर एवं चीफ विजिलेंस कमिश्नर को पत्र लिखकर यह जानकारी दी एवं एतराज जतायाl
       सतिन्द्र सिंह ने अपने एक बयान में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त देश के लिए कार्य कर रहे हैं दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ऐसे भ्रष्ट रंगेहाथ पकड़े गए अधिकारी को सम्मान स्वरूप उसके पद पर बैठा रही है l यह तो सरासर संविधान के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उन्होंने कहा कि हम जैसे लोग जो भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए प्रयासरत हैं सरकार की ऐसी कार्रवाई से चिंतित होना स्वाभाविक है उन्होंने पत्र में सरकार से अनुरोध किया की ऐसे आरोपित जिसका सीबीआई कोर्ट में केस चल रहा हो उसे पब्लिक पोस्टिंग देना समाज में, देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जैसे मुहिम को बहुत गलत संदेश जाता है l

क्या भारत की जनता सतिन्द्र सिंह  द्वारा की इस मुहीम से सहमत है

कृपया   " हाँ -  या -  ना "  में जवाब दें

कॉलोनी नंबर 4 एवम संजय लेबर कॉलोनी मे 10 दिनो से पीने का पानी ना आने पर मचा हाहाकार ।


कॉलोनी नंबर 4 एवम संजय लेबर कॉलोनी मे 10 दिनो  से पीने का पानी ना आने पर  मचा हाहाकार ।
जल्द से  जल्द  अगर मामला हल नही हुआ ,तो कॉलोनीवासीयों को साथ लेकर करेगी कॉंग्रेस रोड जाम


विनय कुमार

चंडीगढ़
कॉलोनी नंबर 4,  इंडस्ट्रियल एरिया फेज़ 1 एवम संजय लेबर कॉलोनी वार्ड नंबर 20 मे 10 दिनो  से पीने का पानी नही आने से कॉलोनीवासीयों मे काफ़ी रोष है । शशी शंकर तिवारी प्रदेश महामंत्री चंडीगढ़ कॉंग्रेस कमेटी ,ब्लॉक अध्यक्ष हरीश चंद्र छाबरा, जिला महामंत्री सरोज कुमार झा , आर.पी शुक्ला , धर्म राज शुक्ला , अरुण सिंह , उमेश यादव , संटू कुमार शाह , युवा ब्लॉक अध्यक्ष पारस यादव  , संजय लेबर कॉलोनी के प्रधान विमल झा , शिव कुमार , सौरू यादव , विजय यादव , जय राम राजभर , सामा, आत्मा , उषा श्रीवाश्त्व , अंजू देवी , किरण , बबली चौहान इत्यादि कॉंग्रेस नेताओं ने कॉलोनी नंबर 4 मे 10 दिन से पानी ना आने पर , भाजपा इलाका पार्षद एवम भाजपा शाशीत नगर निगम को कड़ी आलोचना करते हुए कहा की 10 दिन  कॉलोनी मे पानी की इतनी दिक्कत आ रही है । इस सम्बन्धित ना तो नगर निगम के अफ़सर सुनने को तेयार है और ना इलाका भाजपा पार्षद और कॉलोनीनिवासी पीने के पानी के लिये दर दर की ठोकरें खा रहे है । नगर निगम के अधिकारियों से बात करो तो वो एक ही बहाना बनाते है की टयूब वेल का मोटर खराब है ,जल्द ठीक हो जाएगा । एवम भाजपा नेता को जब  जनता फोन करती है तो  उनके द्वारा कोई जवाब नही मिलता है । पीने के पानी के लिये लोग दूर - दूर से फेक्टरी मे से पानी लाने के लिये मजबूर है । जिस कारण  बच्चे बगैर नहाएँ स्कूल जा रहे है । और पानी ना आने के कारण काफ़ी संख्या मे जो मज़दूर वर्ग कॉलोनियों मे रहता है । वह समय से ड्यूटी पर नही  जा पा रहे है । इसी के साथ संजय लेबर कॉलोनी मे भी पानी की काफी दिक्कत है । संजय लेबर कॉलोनी के निवासी सेक्टर 28 तक जा - जा के रेडी रिक्शा पर पानी भर के लाने पर मजबूर है । इन सारी समस्याओं को देखते हुए ना तो भाजपा पार्षद को कोई चिंता है एवम ना नगर निगम के अधिकारियों को । एवम जल्द से जल्द  अगर समस्या हल नही हुई तो कॉलोनी नंबर 4 एवम संजय लेबर कॉलोनी के निवासियों को साथ लेकर रोड जाम किया जाएगा । जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।

Junior Golf Tournament at Chandigarh Golf Club


Junior Golf Tournament at Chandigarh Golf Club


Vinay Kumar

Chandigarh
Chandigarh Golf Club hosted the 4th tournament of “Greens to Glory”, an organisation dedicated to promoting junior golf in india. The club gave full support for this tournament which was based on Stableford format with a total of 39 participants in five categories A, B, C, D, E. The tournament was followed by the Prize Distribution Ceremony where the President of the Club Sh. Birinder Singh Gill gave away the prizes to the Boys and Girls.
In the Girls E Category Mahika Garg was the winner with 12 points. In Category D Girls Niyati Dhillon was the winner with 15 points, Anaya Pahwa runners-up with 14 points and Yogyata Modi followed at the second runners-up position with 3 points. Category C Girls saw Mehar Nijjer at the pole position with 18 points, Vibhi Chadha runners-up with 12 points and Jiah Kang second runners-up with 7 points. In Category B Girls Gunaaz Gill won with 14 points, Sakshi Meha followed closely with 13 points as runners-up and Pragya Sharma the second runners-up with 10 points.
In the Boys E Category Deeyon Sian Pao won with 15 points leaving Neil Jolly in the runners-up position with 14 points and Rannvijay Singh Gill second runners-up with just 8 points. Ajaybir Singh was the winner in Category D Boys with 15 points whereas Waris Kamboj came runners-up and Jai Gupta Second runners up. Waris and Jai also had 15 points but lost to Ajaybir in a 3-way playoff. In Category C Boys Daanish Chauhan was the winner with 17 points and Manyaveer Singh Bhadoo runners-up with 13 points. Saurav Das finished second runners-up in the same category. Category B Boys saw Aadit Garg as the winner with 26 points, Fatehbir Singh Kahlon runners-up with 24 points and Tajeshvir Sandhu second runners-up with 22 points. In A Category Boys Ashwani Thakur won with 28 points leaving Mivaan Singh at the runners up position with 27 points and Suryaveer Bali second runners-up with 20 points.


कालोनियों और शहरी सेक्टरों में चलाया सफाई अभियान


कालोनियों और शहरी सेक्टरों  में चलाया सफाई अभियान 


विनय कुमार

चंडीगढ़
विश्विख्यात महान संत कबीर साहिब के 620वें प्रकाशोत्सव पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आगामी 28 जून तक शहर भर की सभी कालोनियों और शहर के सभी सेक्टरों  में  सफाई अभियान चलाया जा रहा है | यह जानकारी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने प्रदान की | उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत आज मलोया कालोनी से की गई | इस अभियान में स्थानीय पार्षद राजेश कालिया व सुनीता धवन, मोर्चा के उपाध्यक्ष ज्ञानी राम बागड़ी, महामंत्री विक्की शेरा, जिला नंबर 2 के मोर्चा अध्यक्ष संजीव रोहट, जिला नंबर 1 के मोर्चा अध्यक्ष संजीव कुमार, रिंकू व् राजू  ने भी हिस्सा लिया | कार्यक्रम की शुरुआत में मोर्चा के सैंकड़ों कार्यकर्तायों ने हाथों में झाड़ू आदि लेकर पूरी कालोनी की सफाई की | कालोनी के भीतर जगह जगह लगे कूड़े करकट को कार्यकर्तायों ने उठाया | इस अभियान में मोर्चा कार्यकर्तायों के साथ साथ स्थानीय निव्वासियों ने भी भाग लिया | इस अवसर  पर मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संत कबीर जी के प्रकाशोत्सव को सफाई अभियान से जोड़ने का श्रेय पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन को जाता है | उन्होंने इस प्रकार के आयोजन की शुरुआत कर एक अनूठा उदहारण पेश किया है | उन्होंने कहा कि आज से अभियान की शुरुआत हुई है और यह अभियान चंडीगढ़ के सभी जिलों में पड़ने वाली कालोनियों व शहर के सभी सेक्टरों में चलाया जाएगा |


डॉ प्रवीण तोगड़िया, 24 जून को दिल्ली में रखेंगे नए धार्मिक एवं राजनैतिक संगठन की नींव ।


डॉ प्रवीण तोगड़िया, 24 जून को दिल्ली में रखेंगे नए धार्मिक एवं राजनैतिक संगठन की नींव ।


 विनय कुमार 

चंडीगढ़ 
डॉ प्रवीण तोगड़िया, 24 जून को दिल्ली में  नए धार्मिक एवं राजनैतिक संगठन की नींवर खेंगे । यह जानकारी विजय सिंह भारद्वाज जी ने उनके निवास पर हुई एक बैठक में, चंडीगढ़ के हिन्दू संगठन के सदस्यों को दी । यह सभी सदस्य डॉ प्रवीण तोगड़िया के 'हिन्दू ही पहले' मिशन को सहयोग कर रहे है। विजय जी ने बताया कि गत मई को दिल्ली में एक बैठक हुई थी जिसमे पूरे भारत से हिन्दू संगठनों के लोग सम्मलित हुए। प्रवीण भाई ने सभी से जिले के हर स्तर पर, हर गुरुवार हिन्दुओं की बैठक शुरू करने सुझाव दिया और हर व्यक्ति से 10 लोग आगे अपने साथ जोड़ने का कहा । विजय जी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रवीण भाई के इस नए संगठन का उद्देश्य हिन्दुओं कि आस्था, स्वाभिमान के अपमान हर स्तर पर विरोध , गरीब हिन्दुओं ले के लिए भोजन, शिक्षा, रोजगार एवं चिकित्सा कि व्यवस्था करना रहेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में बने हिन्दू राजनीती पर बने संगठनों ने सिर्फ हिन्दुओ के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा । विजय जी ने बताया अब जल्द ही पंजाब एवं चंडीगढ़ की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी । इस बैठक में मुख्य रूप से द्विजेन्द्र डोगरा, मुनीश बक्शी, अमितोष शर्मा, जीवन कुमार, रोहित शर्मा एवं प्रदीप यादव उपस्थित रहे । 

प्रवेश परीक्षा की तिथियां बदली


प्रवेश परीक्षा की तिथियां बदली 


विनय कुमार 

चंडीगढ़ 
पंजाब विश्वविद्यालय ने 2 और 3 जून 2018 से 10 वीं और 11 जून 2018 तक पीयू-सीईटी (पीजी) प्रवेश परीक्षा की तिथियां बदल दी हैं। यह जानकारी विशेष रूप से और आम तौर पर उम्मीदवारों व जनता के लिए जरी की गयी है


योग जागरूकता और आयुर्वेदिक शिविर आयोजित

योग जागरूकता और आयुर्वेदिक शिविर आयोजित 

विनय कुमार 
चंडीगढ़ 
    जीएमएसएस स्कूल सेक्टर -44, चंडीगढ़ में शनिवार को "योग जागरूकता और आयुर्वेदिक शिविर " का आयोजन किया गया l  जिसका शुभारंभ स्वास्थ्य सचिव अनुराग अग्रवाल ने किया। इस कैंप का आयोजन आयुष के चिकित्सकों द्वारा किया गया। इस अवसर पर नोडल ऑफिसर नेशनल आयुष मिशन डा. राजीव कपिला व आरती वर्मा ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की व उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित कीं। अंत में यूटी गृह सचिव अनुराग अग्रवाल ने यहां आए लोगों को नि:शुल्क औषधीय पौधे भी बांटे।

प्रतिज्ञा फाउंडेशन के द्वारा लगाया गया आंखों की जांच का शिविर

प्रतिज्ञा फाउंडेशन के द्वारा लगाया गया आंखों की जांच का शिविर

विनय कुमार 

चंडीगढ़ 
प्रतिज्ञा फाउंडेशन की तरफ से सेक्टर 56  के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में आईज चेकअप कैंप का आयोजन B K हेल्पिंग हैंड्स के सहयोग से किया गया। शिवर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय टंडन जी के द्वारा किया गया और उनके साथ विशेष रूप से प्रतिज्ञा फाउंडेशन के  प्रधान  भरत यादव  चेयरमैन  दीपक शर्मा  जनरल सेक्टरी  महेंदर धीमान स्थानीय पार्षद सतीश कैथ पार्षद  रवि कांत शर्मा पार्षद अनिल दुबे s h o रंजीत सिंह चौकी इंचार्ज सेवा सिंह स्कूल के प्रिंसिपल संतोख सिंह रमेश सिंह ललित कांसल योगराज सिंह नरेश अरोड़ा दया प्रकाश गुप्ता MD खान मंगेश शर्मा बी के एनजीओ के डायरेक्टर प्रदीप ठाकुर अंजू डॉक्टर सरस्वती गुप्ता सुखप्रीत कौर मानसी कपूर नेहा मेघना तिवारी व PGI से डॉक्टर दीप्ति यादव डॉ सीमा डॉ अभिनव डॉक्टर उदय मिस शुभी जसवंत आदि उपस्थित रहे। 
प्रतिज्ञा फाउंडेशन  के प्रधान भरत यादव ने बताया की तकरीबन ढाई सौ लोगों ने आंखों की जांच की गई है जिनमें से पाया गया कि तकरीबन 100 लोगों की आंखों के चश्मे की जरूरत है जो कि लोगों को पता ही नहीं था। प्रतिज्ञा फाउंडेशन के चेयरमैन दीपक शर्मा ने बताया की अगले महीने सेक्टर 46 में आंखों की जांच का शिविर लगाया जाएगा और जिन लोगों को आंखों के लिए चश्मो की आवश्यकता होगी वह प्रतिज्ञा फाउंडेशन के द्वारा उन्हें फ्री में बनवाकर दिए जाएंगे  l अंत में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन जी ने प्रतिज्ञा फाउंडेशन की सहारणा करते हुए कहा कि ऐसे समाजिक कार्य करने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए और समय-समय पर गरीब लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए ऐसे कैंपों का आयोजन किया जाना चाहिए।

गांधी समारक भवन में आयोजित प्राकृतिक चिकित्सा समिति सेमिनार.

गांधी समारक भवन में आयोजित प्राकृतिक चिकित्सा समिति सेमिनार.

विनय कुमार 
चंडीगढ़ 
   प्राकृतिक चिकित्सा समिति चंडीगढ़ की ओर से स्वास्थ्य जागरुकता के लिये एक सेमिनार गांधी समारक भवनसैक्टर 16-चंडीगढ़ में  कराया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष डा. एम.पी.डोगरा एवं सचिव डा. देवराज त्यागी ने बताया कि दिनांक 13.05.2018 को प्रातः 10-30 बजे यह सेमिनार गांधी स्मारक भवन के आडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा।
    समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर सुप्रसिद्ध डा. ए.के.अरुण,अध्यक्ष गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा समितिराजघाटनई दिल्ली उपस्थित होंगे। डा. अरुण पिछले 25 वर्षों से होम्योपैथिक चिकित्साप्राकृतिक चिकित्सा एवं अनुसंधान में सक्रिय है तथा इनकी उपलब्धिओं को देखते हुये इन्हें कई राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर चंडीगढ़ आयूश के डिप्टी डायरेक्टर एन.एस.भारद्वाज भाग लेंगे तथा अध्यक्षता प्रसिद्ध गांधीवादी के.के.शारदा करेंगे।
     सेमिनार का विषय ‘भोजन एवं योग का प्राकृतिक चिकित्सा में महत्व‘ रखा गया है। इस अवसर पर स्थानीय लोग डा.के.के.शर्माएन.डी.शर्मा,डा.पूजाडा. सुभाष गोयल आदि भी उपस्थित रहेंगे।


कैरी ऑन जट्टा की मशहूर गैंग एलानते माल में .........

कैरी ऑन जट्टा की मशहूर गैंग फिल्म की दूसरी किश्त के साथ आपको दोबारा हंसाने  गयी है l



विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाबी फिल्मों में सीक्वल फिल्में बहुत आम नहीं रही हैं। इस प्रथा और कथन को तोड़ते हुए जट्ट एंड जूलिएट फिल्मों ने यह साबित किया है कि यह फार्मूला पॉलीवुड के लिए भी उतना ही फायदेमंद है। इसके बाद कई सारे फिल्म निर्माताओं ने इस सूत्र को अपनाया है और बिना किसी शक के इसने अपना जादू साबित किया है। इसी कड़ी में अगला नाम जुड़ा है 2012 कि सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म कैरी ऑन जट्टा के सीक्वल कैरी ऑन जट्टा 2 का, जो बहुत ही जल्दी रिलीज़ होने वाली है। कैरी ऑन जट्टा 2 वाइट हिल प्रोडक्शन और एए एडवाइज़र्स कि पेशकश है। जिस टाइम से इस फिल्म कि घोषणा हुई है तब से ही दर्शक इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म में जट्ट जेम्स बांड गिप्पी ग्रेवाल के साथ नज़र आएँगी पॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सोनम बाजवा, जिन्होंने पिछली फिल्म से माही गिल को रिप्लेस किया है। इसके अलावा सारी स्टार कास्ट पिछली फिल्म वाली ही है जैसे कि जसविंदर भल्ला, गुरप्रीत घुग्गी, बी.एन. शर्मा और बिन्नू ढिल्लों। दूसरी फिल्म में उपासना सिंह भी इस टीम का हिस्सा बनी हैं। इस कॉमेडी फिल्म को डायरेक्ट किया है समीप कंग ने। कैरी ऑन जट्टा 2 को प्रोड्यूस किया है गुणबीर सिंह सिद्धू, मनमोरद सिंह सिद्धू, अतुल भल्ला और अमित भल्ला ने ।  फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है जिसको दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हाल ही में कैरी ऑन जट्टा 2 की स्टार कास्ट गिप्पी ग्रेवाल, सोनम बाजवा, बिन्नू ढिल्लों, गुरप्रीत घुग्गी, जसविंदर भल्ला और बी.एन शर्मा अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए हिंदुस्तान टाइम्स के रॉक ऑन फ्राइडेस में एलांते मॉल, चंडीगढ़ पहुंची। सभी सितारों के साथ कई गायक जैसे दिलप्रीत ढिल्लों, थॉमस गिल, ज़ोरावर, शरण मान, आर- नाइट और शुभी मान ने यहां परफॉर्म किया। दर्शकों ने सारे ही प्रोग्राम की बहुत तारीफ करते हुए इसका खूब आनंद उठाया।