Saturday, 12 May 2018

सतिन्द्र सिंह का भारत के प्रधानमंत्री को पत्र

चंडीगढ़ भाजपा वरिष्ट नेता सतिन्द्र सिंह का भारत के प्रधानमंत्री को पत्र

आखिर क्यों दिया आरोपी को हरियाणा में SDM का ओहदा ?


विनय कुमार

चंडीगढ़
शहर की सबसे बड़ी खबर जिससे प्रशासन और अफसरशाही फिर से हुए शर्मोशार l 
चंडीगढ़ की पूर्व एसडीएम शिल्पी पातरा जिसे 7 माह पूर्व सीबीआई की एक बड़ी कार्यवाही के दोरान रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था l यह खबर पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी थी, पातरा सवा-दो माह तक चंडीगढ़ बुड़ैल जेल में भी बंद रही l साथ ही वर्तमान में पात्रा पर सीबीआई कोर्ट में केस चल रहा है लेकिन हरियाणा सरकार ने चुपचाप उसे हरियाणा के उचाना क्षेत्र में बतौर एसडीएम नियुक्त कर दिया l
     क्या था मामला- यह मामला 3-8-2017 का है जब चंडीगढ़ एसडीएम शिल्पी पातरा ने व्यापारी तरसेम कुमार, सेक्टर 26 ग्रेन मार्केट के एससीओ न. 179 की बिलडिंग मालिक जिन्होंने यह बिलडिंग 1 करोड़ 39 लाख रूपये में खरीदी थी और इसकी पहली मंजिल में बनाए गए 3 कमरों को सील करने का ऑर्डर दिया था l व्यापारी को उसका कब्जा दिलाने के एवज 5 लाख रुपय की मांग की थी, जबकि बात 2 लाख रूपये पर रुकी, जिसकी पहली क़िस्त 50 हज़ार रूपये की थी, को रिश्वत लेते रंगेहाथ उनके पति के साथ उनके अपने सरकारी निवास स्थान पर पकड़ा गया l 
गिरफ्तारी किये जाने के कारण सरकार एवं अफसरशाही बहुत ही शर्मसार हो गई थी व चंडीगढ़ प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से उसे सस्पेंड भी कर दिया था l लेकिन वहीँ बहुत ही हैरानगी की बात यह है कि आज हरियाणा सरकार ने ऐसे भ्रष्टाचार आरोप में संलिप्त एक बड़े अधिकारी को अवार्ड ऑफ ऑनर की तरह उसे फिर से उचाना क्षेत्र में बतौर एसडीएम नियुक्त कर दिया l
         चंडीगढ़ भाजपा के वरिष्ट नेता व एडवोकेट सतिन्द्र सिंह ने आगे बताया- उन्होंने हरियाणा सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर, राज्यपाल, सीबीआई डायरेक्टर एवं चीफ विजिलेंस कमिश्नर को पत्र लिखकर यह जानकारी दी एवं एतराज जतायाl
       सतिन्द्र सिंह ने अपने एक बयान में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त देश के लिए कार्य कर रहे हैं दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ऐसे भ्रष्ट रंगेहाथ पकड़े गए अधिकारी को सम्मान स्वरूप उसके पद पर बैठा रही है l यह तो सरासर संविधान के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उन्होंने कहा कि हम जैसे लोग जो भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए प्रयासरत हैं सरकार की ऐसी कार्रवाई से चिंतित होना स्वाभाविक है उन्होंने पत्र में सरकार से अनुरोध किया की ऐसे आरोपित जिसका सीबीआई कोर्ट में केस चल रहा हो उसे पब्लिक पोस्टिंग देना समाज में, देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जैसे मुहिम को बहुत गलत संदेश जाता है l

क्या भारत की जनता सतिन्द्र सिंह  द्वारा की इस मुहीम से सहमत है

कृपया   " हाँ -  या -  ना "  में जवाब दें

No comments: