Saturday 12 May 2018

गांधी समारक भवन में आयोजित प्राकृतिक चिकित्सा समिति सेमिनार.

गांधी समारक भवन में आयोजित प्राकृतिक चिकित्सा समिति सेमिनार.

विनय कुमार 
चंडीगढ़ 
   प्राकृतिक चिकित्सा समिति चंडीगढ़ की ओर से स्वास्थ्य जागरुकता के लिये एक सेमिनार गांधी समारक भवनसैक्टर 16-चंडीगढ़ में  कराया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष डा. एम.पी.डोगरा एवं सचिव डा. देवराज त्यागी ने बताया कि दिनांक 13.05.2018 को प्रातः 10-30 बजे यह सेमिनार गांधी स्मारक भवन के आडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा।
    समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर सुप्रसिद्ध डा. ए.के.अरुण,अध्यक्ष गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा समितिराजघाटनई दिल्ली उपस्थित होंगे। डा. अरुण पिछले 25 वर्षों से होम्योपैथिक चिकित्साप्राकृतिक चिकित्सा एवं अनुसंधान में सक्रिय है तथा इनकी उपलब्धिओं को देखते हुये इन्हें कई राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर चंडीगढ़ आयूश के डिप्टी डायरेक्टर एन.एस.भारद्वाज भाग लेंगे तथा अध्यक्षता प्रसिद्ध गांधीवादी के.के.शारदा करेंगे।
     सेमिनार का विषय ‘भोजन एवं योग का प्राकृतिक चिकित्सा में महत्व‘ रखा गया है। इस अवसर पर स्थानीय लोग डा.के.के.शर्माएन.डी.शर्मा,डा.पूजाडा. सुभाष गोयल आदि भी उपस्थित रहेंगे।


No comments: