कॉलोनी
नंबर 4 एवम
संजय लेबर कॉलोनी मे 10 दिनो से पीने का
पानी ना आने पर मचा हाहाकार ।
जल्द से जल्द अगर मामला हल नही हुआ ,तो
कॉलोनीवासीयों को साथ लेकर करेगी कॉंग्रेस रोड जाम
विनय कुमार
चंडीगढ़
कॉलोनी
नंबर 4, इंडस्ट्रियल एरिया फेज़ 1 एवम संजय लेबर कॉलोनी
वार्ड नंबर 20 मे 10 दिनो से पीने का पानी नही आने से कॉलोनीवासीयों मे काफ़ी रोष है । शशी शंकर तिवारी प्रदेश महामंत्री चंडीगढ़ कॉंग्रेस कमेटी ,ब्लॉक
अध्यक्ष हरीश चंद्र छाबरा, जिला महामंत्री सरोज कुमार झा , आर.पी शुक्ला , धर्म राज शुक्ला , अरुण सिंह , उमेश यादव , संटू कुमार शाह , युवा ब्लॉक अध्यक्ष पारस यादव , संजय लेबर कॉलोनी के प्रधान विमल झा , शिव कुमार , सौरू यादव , विजय यादव , जय राम राजभर , सामा, आत्मा , उषा श्रीवाश्त्व , अंजू देवी , किरण , बबली चौहान इत्यादि कॉंग्रेस नेताओं ने कॉलोनी नंबर 4 मे 10 दिन
से पानी ना आने पर , भाजपा इलाका पार्षद एवम भाजपा शाशीत नगर निगम को कड़ी आलोचना
करते हुए कहा की 10 दिन
कॉलोनी मे पानी की इतनी दिक्कत आ रही है । इस सम्बन्धित ना तो नगर निगम के अफ़सर सुनने को तेयार है और ना
इलाका भाजपा पार्षद और कॉलोनीनिवासी पीने के पानी के लिये दर दर की ठोकरें खा रहे
है । नगर निगम के अधिकारियों से बात करो तो वो एक ही बहाना बनाते है
की टयूब वेल का मोटर खराब है ,जल्द ठीक हो जाएगा । एवम भाजपा नेता को जब
जनता फोन करती है तो उनके
द्वारा कोई जवाब नही मिलता है । पीने के पानी के लिये लोग दूर - दूर से फेक्टरी मे से पानी लाने के लिये मजबूर है । जिस कारण बच्चे बगैर नहाएँ स्कूल जा रहे है । और पानी ना आने के कारण काफ़ी संख्या मे जो मज़दूर वर्ग
कॉलोनियों मे रहता है । वह समय से ड्यूटी पर नही जा पा रहे है । इसी के साथ संजय लेबर कॉलोनी मे भी पानी की काफी दिक्कत है । संजय लेबर कॉलोनी के निवासी सेक्टर 28 तक जा - जा के रेडी रिक्शा पर पानी भर के लाने पर मजबूर है । इन सारी समस्याओं को देखते हुए ना तो भाजपा पार्षद को कोई चिंता है एवम ना नगर निगम के अधिकारियों को
। एवम जल्द से जल्द
अगर समस्या हल नही हुई तो कॉलोनी नंबर 4 एवम
संजय लेबर कॉलोनी के निवासियों को साथ लेकर रोड जाम किया जाएगा । जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
No comments:
Post a Comment