32nd National Road Safety Month 2021
Road
Safety Awareness Workshop at 3-BRD Air
Force Station Chandigarh .
32nd National Road Safety Month 2021
Road
Safety Awareness Workshop at 3-BRD Air
Force Station Chandigarh .
यु टी र्कमचारीयों की हड़ताल को अलग अलग विभागों में मिला जबरदस्त हुंगारा
प्रशासक का फुंका पुतला
चंडीगढ़ के प्रशासक ने नहीं दिया मिलने का समय
“Nyay Seva Kendra”
dedicated to Female prisoners with an aim to rehabilitate and reform them-
Justice Jaswant Singh
बी से ‘बादल’ और बी से ‘बेड़ागर्क’-राघव चड्ढ़ा
नगर निकाय चुनाव के लिए राघव चड्ढ़ा ने बठिंडा में
किया
रोड शो
तराजू और पंजे ने पंजाब के लोगों को सिर्फ लूटा : अनमोल गगन मान
अनमोल गगन मान ने खरड़ में आप उम्मीदवारों के पक्ष में की रैली
कांग्रेस और अकालियों ने पंजाब को डूबने के कगार पर ला खड़ा किया, रोजगार के लिए विदेश जा रहे पंजाब के युवा
आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार का विकास मॉडल पंजाब में भी लागू किया जाएगा
अकालियों- कांग्रेसियों ने सिर्फ अपनी जेब भरी, लोगों को अब आप से ही है विकास की उम्मीद : जरनैल सिंह
कहा नगर परिषदों में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए आप उम्मीदवारों
को वोट दें
पारंपरिक दलों ने हमेशा लोगों के साथ छल किया, एक सेवानिवृत्त अधिकारी पंजाब सरकार चला रहे है
जीरकपुर वार्ड 27 निवासियों ने कांग्रेस प्रत्याशी रेनू नेहरू की जीत पर लगायी मुहर
पवन नेहरू के किये कार्य पर मिलेंगे वोट
रेनू नेहरू ने कहा पार्षद बनते ही जनता को दिलाएंगे
मुलभुत सुविधाएं
वार्ड 27 निवासियों को सीवेरज
की समस्या से लोगों को निजात दिलाएंगे
रेनू नेहरू ने लोगों से वोट की अपील की
‘पंजाब के लोक संगीत हमेशा सदाबहार रहेंगे ये युवाओं को अपनी लोक गायकी से जोड़े रखेंगे : किरण कौर
विनय कुमार
चंडीगढ़
‘आवाज पंजाब दी ‘ फेम गायिका किरण कौर ने हाल ही में अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा लखनऊ में आयोजित 14-दिवसीय समारोह हुनर हाट में भी प्रस्तुति दी। वह जुत्ती कसूरी, बूहे बारिया, अज्ज दी दिहाड़ी जैसे पंजाबी लोकगीतों को अपनी आवाज दे रही हैं। पंजाबी गायिका किरण कौर अपनी दिलकश आवाज के माध्यम से पंजाबी लोक गीतों के जादू को फिर से युवाओं के बीच जगाने का प्रयास कर रही हैं। इन गीतों के बोल तो पुराने ही रहेंगे, हालांकि इनका संगीत रीमिक्स किया जाएगा और इन्हें एक नये रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
किरण कौर ने कहा, ‘पंजाबी लोकगीत हमेशा सदाबहार रहेंगे। इनमें पंजाबी संस्कृति और इतिहास का सही सार छुपा हुआ है। गीत और संगीत न केवल युवाओं की आत्मा को छूएगा, बल्कि उन्हें अपनी जड़ों से भी जोड़े रखेगा। ‘मुझे लगता है कि पंजाब के युवा इन दिनों ऐसे पंजाबी गाने गा रहे हैं, जिनमें ज्यादातर हथियारों की तारीफ की जाती है, महिलाओं को एक वस्तु की तरह पेश किया जाता है और भौतिक संपत्ति का महिमा मंडन रहता है। सारे गीत भले ही ऐसे न हों, लेकिन वर्तमान पंजाबी गीतों में से ज्यादातर ऐसे हैं जो पंजाब में दिखावे की संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। मुझे लगता है कि एक जिम्मेदार कलाकार होने के नाते मैं पंजाबी लोक गीतों को पुनर्जीवित करना पसंद करूंगी। ‘
प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए किरण कौर ने सुपरटोन रिकॉर्ड्स के साथ समझौता किया हैl जो की मुख्य रूप से भक्ति गीतों के लिए जाना जाता है। जहां किरण कौर अपनी आवाज में पंजाबी लोक गीतों को रिकॉर्ड करायंगी, वहीं सुपरटोन अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ भी करेगा।
किरण कौर ने आगे कहा, ‘हमने पहले ही कुछ लोक गीत तैयार कर लिए हैं। जो लोक गीत रिकॉर्ड किए जा रहे हैं, उन्हें पहले पंजाब की स्वर साम्राज्ञी कही जाने वाली सुरिन्दर कौर और उनकी बहन प्रकाश कौर द्वारा गाया जा चुका है। इतना ही नहीं, पंजाबी लोक गायकों और पाकिस्तानी गायकों के अन्य हिट गाने भी रिकार्ड किए जा रहे हैं। हालांकि गीत वही पहले वाले हैं, लेकिन इनके संगीत को एक आधुनिक टच दे रहे हैं, ताकि युवाओं के साथ भी सहज रूप से जुड़ा जा सके। ‘
किरण कौर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस तरह के संगीत का कोई मुकाबला नहीं है, क्योंकि इनमें बहुत पवित्रता है। इतना ही नहीं, पंजाबी लोक संगीत का तो एक शानदार खजाना है। सच में, यह हमें हमारी संस्कृति को फिर से समझने का मौका देता है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं एक बीते युग के करिश्मे को वापस लाने के उद्देश्य से प्रयास कर रही हूं।
लोगों ने सभी पार्टियों को मौका दिया है परन्तु उन्होंने धोखा दिया है, अब लोग 'आप' को मौका देंगे क्योंकि वह 'आप' में उम्मीद की किरण देखते हैं-राघव चड्ढा
कैप्टन अब तक के सबसे आलसी और कमजोर मुख्यमंत्री साबित हुए, आगामी चुनाव में लोग कांग्रेस को देंगे जवाब- राघव चड्ढा
सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी पंजाब में भी दिल्ली कि केजरीवाल सरकार का विकास मॉडल लागू करेगी- राघव चड्ढा