Saturday 10 November 2018

मलोया में छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू

मलोया  में छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू 
13 नवम्बर को मनाया जाएगा भव्य छठ पर्व महोत्सव
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
पूर्वांचल संगठन समिति मलोया चंडीगढ़ छठ पर्व के विशाल आयोजन को लेकर अभी से तैयारियां आरंभ कर चुकी हैं इसकी अध्यक्षता वार्ड नंबर 7 के पार्षद श्री मान राजेश कालिया जी ने अपनी पूरी मेहनत के साथ तथा सभी पूर्वांचल संगठन समिति के सदस्यों, प्रधान रामबाबू सिंह, महासचिव संजय बिहारी, चेयरमैन केदार यादवकेशियर के.पी सिंह तथा अन्य सलाहकार राहुल वर्मा, शिवनाथओमप्रकाश तिवारी तथा सुभाष को साथ लेकर इस तालाब को छठ पर्व के लिए बड़े ही भव्य रूप से तैयार किया गया है । इसके अलावा सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं । जो आप सभी को अपनी तरफ आकर्षित करेगा । इस घाट पर हजारों श्रद्धालु छठ पूजा के लिए इकट्ठा होते है । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मलोया कालोनी बस स्टैंड के नजदीक तालाब पर 13 नवम्बर को सायं 4 बजे से 14 नवम्बर को सूर्य उदय की पूजा करने तक यह छठ पूजा का विधान बड़े ही धूमधाम से सम्पूर्ण होगा । छठ पर्व भगवान सूर्यदेव के अस्त होने के समय अर्घ्य देकर प्रारंभ किया जाता है और अगले दिन प्रात:काल सूर्योदय के समय सूर्यदेव को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाता है । भगवान भास्कर और छठी मैय्या के लिए किया जाने वाला ये चार दिवसीय त्योहार उत्तर भारत के एक बड़े जनसमूह के लिए भारी महत्व रखता है । छठ व्रतियों तथा आये हुए सभी श्रद्धालु के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत्रुघन व उनकी टीम द्वारा चाय व ब्रेड का लंगर तथा शिवनाथ द्वारा जलेबियो का लंगर लगाया जायेगा ।

No comments: