मलोया में छठ
पूजा को लेकर तैयारियां शुरू
13 नवम्बर को मनाया जाएगा
भव्य छठ पर्व महोत्सव
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
पूर्वांचल संगठन समिति मलोया चंडीगढ़ छठ पर्व के
विशाल आयोजन को लेकर अभी से तैयारियां आरंभ कर चुकी हैं। इसकी अध्यक्षता वार्ड नंबर 7 के पार्षद श्री मान राजेश कालिया जी ने
अपनी पूरी मेहनत के साथ तथा सभी पूर्वांचल संगठन समिति के सदस्यों, प्रधान रामबाबू सिंह, महासचिव संजय बिहारी, चेयरमैन केदार यादव, केशियर के.पी सिंह तथा
अन्य सलाहकार राहुल वर्मा, शिवनाथ, ओमप्रकाश तिवारी तथा सुभाष को साथ लेकर इस तालाब को छठ पर्व के लिए बड़े
ही भव्य रूप से तैयार किया गया है । इसके अलावा सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं । जो आप सभी को अपनी
तरफ आकर्षित करेगा । इस घाट पर हजारों श्रद्धालु छठ पूजा के लिए इकट्ठा होते है ।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मलोया कालोनी बस स्टैंड के नजदीक तालाब पर 13 नवम्बर को सायं 4 बजे से 14 नवम्बर को सूर्य उदय की पूजा करने तक यह छठ पूजा का विधान बड़े ही धूमधाम
से सम्पूर्ण होगा । छठ पर्व भगवान सूर्यदेव के अस्त होने के समय अर्घ्य देकर
प्रारंभ किया जाता है और अगले दिन प्रात:काल सूर्योदय के समय सूर्यदेव को अर्घ्य
देकर व्रत का समापन किया जाता है । भगवान भास्कर और छठी मैय्या के लिए किया जाने
वाला ये चार दिवसीय त्योहार उत्तर भारत के एक बड़े जनसमूह के लिए भारी महत्व रखता
है । छठ व्रतियों तथा आये हुए सभी श्रद्धालु के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत्रुघन
व उनकी टीम द्वारा चाय व ब्रेड का लंगर तथा शिवनाथ द्वारा जलेबियो का लंगर लगाया
जायेगा ।
No comments:
Post a Comment