Saturday, 10 November 2018

NT24 News : पुराने सभ्याचार को संभालने, रोमांस, परिवारिक व कॉमेडी से भरपुर हैं पंजाबी फिल्म " लाटु "

पुराने सभ्याचार को संभालने, रोमां, परिवारिक व कॉमेडी से भरपुर हैं पंजाबी फिल्म  " लाटु "
एन टी 24 न्यूज़ 
 विनय कुमार 
चंडीगढ़
फरीद एंटरटेनमेंट व् न्यु ऐरा मुवीज के बैनर में निर्माता जगमीत सिंह राणा ग्रेवाल (राजा ढाबा खमाणों) व सह-निर्माता विकास वधवा द्वारा निर्मित फिल्म "लाटु" 16 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज़ हो रही है । फिल्म की टीम इन दिनों इस के प्रचार करने में जुटी हुई है । जिस के चलते फिल्म के हीरो गगन कोकरी, हीरोइन अदिती शर्मा, सरदार सही, आशीष दुग्गल, निर्देशक मानव शाह व् निर्माता जगमीत सिंह राणा ग्रेवाल आज विशेष तौर पे चंडीगढ़ पहुंचे इस मौके पर पत्रकार सम्मेलन के दौरान इस फिल्म के ज़रिये अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे फिल्म के हीरो गगन कोकरी ने बताया के इस फिल्म में वो सब कुछ है जो किसी भी फिल्म की कामयाबी के लिए चाहिए होता है जैसे कॉमेडी, अच्छी कहानी, अच्छा निर्देशन व् अच्छा प्रचार उन्होंने आगे बताया के फिल्म "लाटु" पुराने समय की एक दिलचस्प माहौल से जुडी एक रोमांटिक, संगीत से भरी एक परिवारिक फिल्म है जो दर्शकों कजो ज़रूर पसंद आएगीफिल्म की हीरोइन, अदिती शर्मा ने कहा के इस प्रोजेक्ट पर काम करना बेहद मज़ेदार रहा और मैं मानती हूँ की ये मेरे करियर में एक मील पत्थर साबित होगी और मुझे उम्मीद है के फिल्म के हर सीन के साथ लोग अपने आप को जोड़ेंगे इस दौरान फिल्म के निर्देशक मानव शाह ने कहा के धीरज रतन द्वारा लिखी गयी ये फिल्म पंजाब की धरातल से जुडी एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को अपने साथ जोड़ेगी  फिल्म के निर्माता जगमीत सिंह राणा ग्रेवाल ने बताया के फिल्म मैं गगन कोकरी, अदिति शर्मा के अलावा सरदार सोही, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि, अनीता देवगन, हर्बी सांघा, हरदीप गिल, राहुल जुगराल, निशा बानो, प्रिंस कनवलजीत सिंह, आशीष दुग्गल, मलकीत रॉनी, दिलवारा सिद्धु, प्रकाश गाधु, सुखदेव बरनाला, हरिंदर भुल्लर, जतिंदर व् दीप मनदीप आदि नामी कलाकार अपनी अदाकारी का रंग दिखते नज़र आएंगे । उन्होंने ने आगे बताया के फिल्म के संवाद सुरमीत मावी ने लिखे हैं व इस का संगीत जतिंदर शाह जी ने त्यार किया है । फिल्म में कुल छे गाने हैं जिन को लिखा है मनिंदर कैले, हैप्पी रायकोटी, दीप अड़ैच व हैप्पी मंसुरदेवा ने व इन को अपनी सुरीली आवाज़ों में गया है नच्छत्तर गिल, गुलरेज़ अख़्तर, हैप्पी रायकोटी, करमजीत अनमोल, गगन कोकरी व कमल खान ने


No comments: