चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर कायस्थ
सभा द्वारा आयोजित समारोह
चंडीगढ़
कायस्थ सभा चंडीगढ़ के द्वारा आज चित्रगुप्त
पूजा के अवसर पर इंडस्ट्रियल एरिया फेज दो स्थित शिव मानस मंदिर में विशेष समारोह
का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे भगवान चित्रगुप्त जी की मूर्ति
और पुरे परिसर को सजाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोचारण, भजन एवं हवन के साथ हुई जिसमे
चंडीगढ़ और आस पास के कायस्थ परिवार और श्रद्धालु विशेष रूप से आये हुए थे । जैसा
की सभा
के अध्यक्ष मनीष निगम ने बताया की भगवान् चित्रगुप्त
लेखकों को अक्षर प्रदान करते है और भगवान् चित्रगुप्त सभी
प्राणियों के पाप पुण्य का लेखा जोखा रखते है । विशेष पूजा आलोक श्रीवास्तव और उनकी पत्नी
अंजलि श्रीवास्तव ने यजमान के रूप में करवाई । पूजा के बाद प्रसाद
वितरण और बाद में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था । इंडस्ट्रियल एरिया फेज दो
स्थित शिव मानस मंदिर में इस समारोह में कायस्थ सभा चंडीगढ़ के कार्यकारणी के अध्यक्ष मनीष निगम, जे पी श्रीवास्तव, बी के
श्रीवास्तव, मृदुला श्रीवास्तव, चंद्रशेखर श्रीवास्तव ,
सुधीर श्रीवास्तव, टी पी श्रीवास्तव, एस पी श्रीवास्तव
, बिपिन श्रीवास्तव , बी के भटनागर , के डी विधार्थी , अमित वर्मा एवं मीडिया प्रभारी संजीव कुमार समेत परिवार के
सभी लोग उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment