देव समाज संस्थानों ने चलाया “पशु बचाओ, मानवता बचाओ ” वॉक और हस्ताक्षर अभियान
विनय कुमार
चंडीगढ़
देव समाज सोसाइटी के तहत
संचालित, चंडीगढ़
के देव समाज संस्थानों ने ‘ सेव एनीमल - सेव ह्यूमेनिटी’ का संदेश देने के लिए एक वॉक और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया । देव
समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन-36, देव समाज कॉलेज फॉर विमेन-45 और आई एस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल-21 के 600 से अधिक छात्रों व संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया । देव समाज
सोसाइटी के सचिव श्री निर्मल सिंह ढिल्लों ने देव समाज सोसाइटी कार्यालय-36 से झंडी दिखा कर वॉक को रवाना किया। इस अवसर पर वहां देव समाज प्रबंधन
परिषद के सदस्यों के अलावा, देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन-36 की प्रिंसिपल, डॉ. (श्रीमती) अगनेस ढिल्लों, मुख्य समन्वयक आईएसडी व समाज स्कूल, श्रीमती
सबीहा ढिल्लों, डीएससीई-36 बी
के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनविंदर सिंह, देव
समाज कॉलेज फॉर विमेन-45 की डॉ. (श्रीमती) जसपाल कौर, आईएस देव समाज स्कूल -21 की प्रिंसिपल श्रीमती
लवलीन बेदी और संबंधित संस्थानों के एनएसएस व
एनसीसी प्रोग्राम ऑफिसर उपस्थित थे । किसान भवन रोटरी, जेडब्ल्यू
मैरियट चौराहे, अरोमा लाइट्स और सेक्टर 21 के मीट मार्केट से होते हुए यह कारवां आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी
स्कूल में जाकर समाप्त हुआ। मीट मार्केट से होकर गुजरने के पीछे विचार यह था कि
मीट डीलरों के बीच जागरूकता बढ़ायी जा सके । जानवरों को भी दर्द महसूस होता है और
उन्हें भोजन के लिए मारना सही नहीं है। वॉक के माध्यम से शाकाहार को बढ़ावा देने
और जानवरों के प्रति क्रूरता को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित किया गया । उत्साही
प्रतिभागियों ने जानवरों के प्रति दयालुता दिखाने और शाकाहारी जीवन शैली को अपनाने
के बारे में नारे लगाये । देव समाज सोसाइटी के कर्मचारियों और देव समाज संस्थानों
के छात्रों ने जानवरों को बचाने और उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। छात्र पशु
क्रूरता के खिलाफ प्लेकार्ड हाथों में थामे हुए थे, जिन्हें
उन्होंने खुद ही तैयार किया था। डॉ. (श्रीमती) अगनेस ढिल्लों ने सभा को संबोधित
किया और छात्रों को पशु कल्याण के महत्व के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए
प्रोत्साहित किया ।
No comments:
Post a Comment