Saturday, 17 November 2018

NT24 News : आम आदमी पार्टी को छोड़ चंडीगढ़ की आवाज़ पार्टी में हुए शामिल


आम आदमी पार्टी  को छोड़ चंडीगढ़ की आवाज़ पार्टी में हुए शामिल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी के अन्ना आन्दोलन के समय से सक्रिय चंडीगढ़ के सीनियर लीडरो में सरदार ओमकार सिंह सैनीजोगिन्दर देसावरकवर सिंह पहलवानअजय बाल्मीक कंडभुभेष अरोड़ा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जो दिल्ली में जाकर महीनों - महीनों कार्य कर सरकार बनाने में योगदान दिए थे । 2014 चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव में इन्हीं लोगों के सक्रिय योगदान से लाखों वोट आम आदमी पार्टी को मिली थी । वहीं लोग आज आम आदमी पार्टी से सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा दिया और कहा की आप के हजारो वोटर्स ने चंडीगढ़ लोक सभा इलेक्शन 2014 में जो वोट दिया और गुलपनाग इलेक्शन के बाद गुल हो गई और चंडीगढ़ से (आप) भी साढे चार साल गुल रहे और अब दलबदलूओं को पार्टी में शामिल कर रही है और 80 साल उम्र के लोगो को टिकट देने लगी है | आज हम को बातें करने वाले लोग नही काम करने वाली लोग मिल गए है | सरदार ओकार सिंह सैनी ने बताया कि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का सबसे पहला कार्यालय उन्होंने कजहेडी सेक्टर 52 में अपने घर और दुकान में खुलवाया था । जिसका खामियाजा तत्कालीन सत्तासीन पार्टी ने लाल डोरे से बाहर बता कर सील करवा दिया था । उसके बाद भी वे तन मन धन के साथ पूरे चंडीगढ़ एवं पंजाब में घूम घूम कर पार्टी के लिए कार्य किए थे । जब वे हरमोहन धवन के पास मदद की गुहार के लिए गए थे । तब धवन ने कहा था । कि आम आदमी पार्टी से सील खुलवा लो ।  आज आम आदमी पार्टी दलबदलू की पार्टी बन कर रह गई है । इसी कारण मैं इस्तीफा दे रहा हूं । लाल डोरे से बाहर 58 वर्षों से पेरी फेरी कंट्रोल एक्ट के तहत बुलडोजर चलाए जाते थे । चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैंप) ने पेरी फेरी एक्ट लाल डोरे का आतंक को चंडीगढ़ के गांवो से समाप्त करवाया । इसी कारण एक अच्छी पार्टी (कैप)और अच्छे व्यक्ति अविनाश सिंह शर्मा के साथ हम लोग जुड़ रहे हैं । जोगिन्दर देसावर ने कहा कि अन्ना आंदोलन के समय में पी टी सी न्यूज की नौकरी से त्यागपत्र देकर जुड़े थे और आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली ,पंजाब ,चंडीगढ़ में विशेष रूप से कार्य किया था । परंतु आज अरविंद केजरीवाल का बदला हुआ चेहरा दलबदलू को बढ़ावा एवं दिल्ली सरकार में बाल्मीकि समाज की साथ हो रहे आर्थिक मानसिक शोषण को नहीं देख सकते । चंडीगढ़ 2014 लोकसभा चुनाव में वाल्मिकी समाज के लोगों ने झाड़ू को मोहर लगाकर लाखों वोट दिए थे । दिल्ली सरकार ने चुनाव पूर्व दिल्ली मे कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था । उसके उलट पक्के सफाई कर्मचारियों को भी पैसे पैसे के लिए मोहताज कर भूखा मरने पर विवश कर दिया गया । नकली झाड़ू वाले नेता असली झाड़ू वाले सफाई कर्मचारियों को दिल्ली में रोड पर लाकर खड़ा कर दिया । बाल्मीकि समाज के साथ हुए अत्याचार को मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता । इसी कारण इस्तीफा दे रहा हूं । चंडीगढ़ के गारवेज कलेक्शन बालों के लिए रोड से लेकर हाई कोर्ट तक की लड़ाई लड़ने वाले अविनाश सिंह शर्मा  "चंडीगढ़ की आवाज पार्टी " (कैप) से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहा हूं । कंवर सिंह पहलवान ने कहा कि दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ में तन मन धन के साथ 70 साल के उम्र में भी कार्य किया । आज मुझे यह दिखा कि यह आम आदमी पार्टी नहीं खास आदमी पार्टी बनकर रह गई है । पार्टी ने दलबदलू को बढ़ावा देकर हमारे हौसलों को तोड़ा है । मैं बुजुर्ग होकर नौजवानों को आगे करता रहा । अब पार्टी 80 साल के बुजुर्गों और दलबदलूओं को बढ़ावा दे रही है । लाल डोरे से बाहर पेरीफेरी कंट्रोल एक्ट 1952 के आतंक को खत्म करने वाले अविनाश सिंह शर्मा " चंडीगढ़ की आवाज पार्टी" (कैप) से प्रभावित होकर मैं उनके पार्टी में शामिल हो रहा हूं । अजय बाल्मीक कंड एवं भुभेष अरोड़ा ने कहा कि चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) अविनाश सिंह शर्मा ने चंडीगढ़ के 50 वर्ग मीटर से कम के मकानों फ्लैटों ई डब्लू एस,टेनामेट समेत अन्य के मालिकाना हक के कागजात को उजागर कर करीब 70000 परिवारों को मालिकाना हक दिलवाया और हम लोगों से वसूले गए अवैध किराया , एवं मुआवजा की लड़ाई भी हाइकोर्ट में  लड़ रहे हैं। चंडीगढ़ की जनता को चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप)एक मजबूत विकल्प मिल गई है। इसी कारण हम पार्टी में शामिल हो रहे हैं । चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा एवं चंडीगढ़ लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा ने सरदार ओकार सिंह सैनीजोगिन्दर देसावरकवर सिंह पहलवानभुभेष अरोड़ा समेत उनके सैकड़ों समर्थकों को सरोपामाला डालकर अपनी पार्टी में शामिल किया। और कहा कि बहुत तेजी से चंडीगढ़ के कांग्रेसीभाजपाआम आदमी पार्टी के नेता कार्यकर्ता चंडीगढ़ की आवाज पार्टी से प्रभावित होकर जुड़ रहे हैंआगामी लोकसभा चुनाव में भारी वोटों से हमारी जीत सुनिश्चित है। भाजपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी को जमानत बचाना भी मुश्किल होगा। हम एक पंच भी नहीं है। तब भी चंडीगढ़ की जनता के पुरानी जटिल समस्याओं को दूर किए। कांग्रेस भाजपा के वर्षों पुराने चुनावी वादों को हम लोगों ने चुनाव लड़ने से पहले पूरा कर दिया। अब जनता मुझे मजबूत बनाएगी तो उनकी आवाज को संसद तक लेकर जाऊंगा । चंडीगढ़ को भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर चंडीगढ़ के लोगों की एक नई आशा बनूंगा। उनके विश्वास को बनाकर रखूंगा ।


No comments: