Saturday, 17 November 2018

NT24 News : ग्लोबल फैशन प्रदर्शनी शुरू, शोकेस में शामिल हैं अंतर्राष्ट्रीय फैशन एवं वैडिंग ट्रेंड्स

ग्लोबल फैशन प्रदर्शनी शुरूशोकेस में शामिल हैं अंतर्राष्ट्रीय फैशन एवं वैडिंग ट्रेंड्स
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
 ट्राइसिटी में शादी और जीवनशैली की सबसे बड़ी प्रदर्शनी - ग्लोबल फैशन वेडिंग एवं लाइफस्टाइल एगजीबिशन आज यहां किसान भवनसेक्टर 35 में शुरू हो गयी। ग्लैमर भरी इस प्रदर्शनी में 60 डिजाइनर अपने विंटर कलेक्शन शोकेस कर रहे हैं और यह 19 नवंबर, 2018 तक चलेगी । प्रदर्शनी को उत्तर भारत की आगामी सर्दी और शादियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए डिजायन किया गया है । इस शोकेस में ट्रेंडी डिजाइनर वियर ,परिधानडिजाइनर ज्वेलरीपाकिस्तानी स्टाइल के डिजाइनर सूटहैंडबैगजूतेस्टोलसर्दियों के वस्त्रघरेलू सामानसजावटफैशन एक्सेसरीजवेस्टर्न वियर और अन्य काफी कुछ एक ही छत के नीचे उपलब्ध है 'प्रदर्शनी का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से सायं 9 बजे तक है । हमने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदर्शनी दूल्हादुल्हन और उनके परिजनों की ज़रूरतें पूरी कर सके। आइडिया यह है कि शादी की तैयारी करने वालों को घर पर सभी चीजें किफायती दामों में मिल जायें। शो में भाग लेने वाले डिजाइनर युवा और रचनात्मक हैं। साथ हीवे बॉलीवुड और दुनिया भर के नवीनतम फैशन ट्रेंड्स से वाकिफ हैं। सर्दियां एकदम पास हैंऐसे में हम विंटर सीजन के स्टाइलिश वस्त्रों का विशाल संग्रह लेकर आये  हैं, ' प्लानिंग गुरूज के डायरेक्टर,रतनदीप सिंह वालिया ने कहा । प्लानिंग गुरूज ने ही यह प्रदर्शनी आयोजित की है एजेनी ऐरा बाइ प्रिया के स्टाल पर डिजाइनर वैडिंग ड्रेसेस हैं । मानुषी लेबल के पास पारंपरिक भारतीय वस्त्रों की एक पूरी रेंज है । नवदुर्गा क्रिएशंस पर भारतीय पोशाकें हैं। करनाल के प्रेटी क्वीन्स पर वेस्टर्न डिजायन के वस्त्र और स्टाइलिश कुर्तियां प्रदर्शित हैं । ज़ील बाइ मोनिका और हरित के पास वेस्टर्न पार्टी वियर के आकर्षक संग्रह हैं । सर्दियों सिर पर हैंइस नाते हमने सर्दियों में पहनने के वस्त्रों पर विशेष ध्यान दिया है। अमृतसर के फैब्रिका में सर्दियों के वस्त्र और स्टोल का संग्रह है। कुल्लू मनाली हैंडीक्राफ्ट के स्टाल पर खूबसूरत हिमाचली शॉलऊनी टोपीकिन्नौरी शॉलअंगोरा शॉलपश्मीना शॉलस्टोलमफलरसूट और कैप्स हैं । प्रदर्शनी में फैशन एक्सेसरीज को विशेष महत्व दिया गया है। प्रदर्शनी में ला बोनिता के हैंडबैगपर्स और जूते देखने को मिलेंगे। इसमें नई दिल्ली से शुमिया अपना अनूठा शू कलेक्शन लेकर आ रही हैं। फुटक्राई  भी डिजाइनर जूतों की एक पूरी रेंज प्रदर्शित कर रहा है । आभूषण भी पीछे नहीं है। एसएनजी टिस्का ट्रेंड्स दिल्ली से डिजाइनर ज्वैलरी लेकर आया है। पॉट ऑफ इमिटेशन लेबल पर खूबसूरत आर्टिफिशियल ज्वैलरी मौजूद है। अफगानी आभूषण भी उपलब्ध हैं। अफगानिस्तान के असली ड्राई फ्रूट भी यहां मिल रहे हैं । मीस ब्यूटी कॉन्सेप्ट्स पर महिलाओं के लिए मेकअप और चमकती त्वचा एवं सुंदर बालों के लिए उत्पादों की एक श्रृंखला प्रदर्शित है । 'अधिकांश डिजाइनरों ने प्रदर्शनी में विंटर सीजन के लिए अपने कलेक्शन लॉन्च किए हैं। हमारे पास ग्लोबल फैशन प्रदर्शनी में घरेलू सजावट के भी कई विकल्प उपलब्ध हैं,' प्लानिंग गुरूज के एक अन्य डायरेक्टरअमन वालिया ने कहा । 17-19 नवंबर, 2018 के बीच सेक्टर35 स्थित किसान भवन पहुंचिएजहां आयोजित हो रही है - ग्लोबल फैशन वेडिंग एवं लाइफस्टाइल प्रदर्शनी। समय : सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक ।


No comments: