किड्स आर किड्स स्कूल
में जूनिअर्स ने सीनीयर्स को दी विदायगी पार्टी
विनय कुमार
चंडीगढ़
किड्स आर किड्स स्कूल, सैक्टर ४२- सी के आठवीं क्लास के
विद्यार्थियों के लिए जूनिअर्स विद्यार्थियों द्वारा विदायगी पार्टी देने के लिए
विदायगी समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान छटी और सातवीं क्लास के
विद्यार्थियों ने अपने सीनियरज़ के लिए रंगों रंग प्रोगराम पेश किये। स्टेज
पर विद्यार्थियों द्वारा गु्रुप डांस,सोलो डांस ममकरी और कई हासरस खेल का
आयोजन किया गया। इस के इलावा मिस्टर और मिस्टर फेअरवैल्ल के टाईटल का मुकाबला में
रोचक रहा । इस दौरान छात्रों के बीच रैंप वाक, सवाल जवाब और कई मुक़ाबले हुए ।
आखिर में तनिश और अशमिता ने मिस्टर और मिस फेअरवैल्ल का खि़ताब हासिल किया । स्कूल
के डायरैक्टर प्रिंसिपल अनुपम ग्रेवाल ने विद्यार्थियों को पूरी मेहनत और लगन से
पढाई करने के लिए प्रेरित किया और फाइनल परिक्षा में अच्छे अंक लेने के लिए शुभ
कामनाए दी । डायरैक्टर प्रिंसिपल अनुपम ग्रेवाल ने विद्यार्थियों को अपना
कैरीअर बनाने के लिए सख्त मेहनत करने के लिए कहा । स्कूल के हैड मिस्टरस
गरिमा भारद्वाज ने कहा कि नई पीढी को सहनशीलता,योजना ,सख्त मेहनत और दूरअंदेशी ही
सफलता के राह पर ले जा सकती है । इसके साथ ही उन्होने विदा हो रहे विद्यार्थियों
को बधाई देते हुए अनुशासन ,समय की पाबंदी और दूरदर्शी होने के गुण अपनाने पर जोर
दिया,समूह सीनीअर विद्यार्थियों ने मैनेजमेंट,अध्यापकों और जूनिअर
विद्यार्थियों का धन्यवाद किया जिन्होने उनको यह विदायगी पार्टी दी । समागम के अंत
में समूह विद्यार्थियों को सोवीनार और तोहफे दिए गए ।
No comments:
Post a Comment