नीड बेस्ड
चेंज के नोटिफिकेशन जारी होने से व्यपारियों में दोडी ख़ुशी कि लहर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चण्डीगढ़
प्रशासन द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों को नीड बेस्ड चेंज ने नोटिफिकेशन जारी
कर दी है। जिस पर उद्योगपतियों में खुशी की लहर दौड़ गई है । इसी के चलते औद्योगिक क्षेत्र
की जानी-मानी संस्थाओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन
का आभार व्यक्त करने के लिए एक सभा का आयोजन
किया गया । जिसमें सभी व्यापारी संगठनों ने मिलकर संजय टंडन को फूलों का हार और गुलदस्ता
देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने उपस्थित सभी व्यापारी
भाईयों को बधाई प्रदान की और चण्डीगढ़ के प्रशासक
वी सिंह बदनौर एवं सलाहकार मनोज परिदा का आभार व्यक्त किया । उन्होंने खा की प्रशासन
द्वारा नोटिफिेशन जारी करने से औद्योगिक क्षेत्र
के व्यापारियों को लाभ होगा और अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी। पिछले लम्बे समय
से व्यापारियों की माँगों का समाधान नहीं हो पा रहा था जिसका खामियाजा व्यापारी वर्ग
को उठाना पड़ रहा था लेकिन केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने से धीरे-धीरे इस पर कार्य होना शुरू हुआ
और आज उसका नतीजा सामने है। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र की अन्य लंबित पड़ी समस्याओं
का भी जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा । उपस्थित व्यापारी संस्थाओं ने प्रदेशाध्यक्ष
संजय टंडन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज व्यापारियों में जो खुशी है वह शब्दों
में बयान नहीं की जा सकती जिसके हकदार सिर्फ और सिर्फ संजय टंडन है जिनके अनथक प्रयासों
से आज व्यापारियों के चेहरे पर खुशी है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा के सभी व्यपारी
भारतीय जनता पार्टी के साथ है आने वाले लोक सभा चुनाव में पूरा व्यापारी वर्ग बढ़-चढ़
कर अपना योगदान देगा ।
No comments:
Post a Comment