एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
एमसीएम
के आर्य युवती समाज ने छात्राओं में वैदिक मूल्यों को संचरित करने हेतु हवन का आयोजन
किया। पवित्र अग्नि पर चढ़ी समिधाओं और हवन के लिए उच्चरित मन्त्रों - स्त्रोतों ने
वातावरण को सुरभित और पुनीत कर दिया ।तदुपरांत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में देशभक्ति
और राष्ट्र निर्माण विषय पर वक्ताओं ने अपने वक्तव्य द्वारा कड़ी प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन
किया । पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः नेहा, उमिका शर्मा और स्निग्धा मेहता
रही ।कॉलेज
की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने सार्वभौमिक भाईचारे का सन्देश देते हुए सम्पूर्ण राष्ट्र
को शांतिमय एवं प्रगतिशील भविष्य के लिए एकजुट होने को कहा ।
No comments:
Post a Comment