प्रो.मिश्रा की याद में आयोजित
रक्त दान शिविर
एन टी
24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाब
यूनिवर्सिटी (पीयू) के डॉ.एसएस भटनागर यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ कैमिकल इंजीनियरिंग
एंड टेक्नोलाजी (एसएसबीयूआईसीईटी) में शुक्रवार को डॉ.जीसी मिश्रा मैमोरियल एजुकेशनल
एंड टैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से एनएसएस, पंजाब यूनिवर्सिटी, ब्लड कनेक्ट, पीजीआई पल्स
और ब्लड बैंक पीजीआई के सहयोग से आठवें रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर
का आयोजन हर साल एसएसबीयूआईसीईटी के पूर्व प्रोफेसर जीसी मिश्रा की याद में किया जाता
है । पंजाब यूनिवर्सिटी के डीन रिसर्च और कार्यवाहक डीयूआई प्रो.आरके सिंगला ने डीन
स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. इमेनुअल नाहर, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (वूमेन) प्रो.नीना
कल्पाश, वीसी के सचिव प्रो.दविंदर सिंह, विभाग की अध्यक्ष प्रो.संचिता चौहान, एनएसएस
संयोजक, पंजाब यूनिवर्सिटी प्रो.नवदीप शर्मा, एनएसएस प्रोग्राम आफिसर डॉ.पूर्वा मिश्रा,
डॉ.जीसी मिश्रा मैमोरियल एजुकेशनल एंड टैरीटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी मयंक मिश्रा
और ब्लड कनेक्ट के अतुल गोयल की मौजूदगी में शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में एसएसबीयूआईसीईटी
के स्टाफ व छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य स्कूल-कालेजों के छात्रों व शिक्षकों ने भी
रक्त दान किया । शिविर में 29 यूनिट खून एकत्र किया गया ।
No comments:
Post a Comment