निष्काम
सेवा दल कावड़ लेने को ऋषिकेश और हरिद्वार के लिए हुआ रवाना
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सावन माह के पावन अवसर पर आज
निष्काम सेवा दल चंडीगढ़ के सदस्यों का जत्था कावड़ लेने के लिए मोटरसाइकिल से
ऋषिकेश और हरिद्वारके लिए रवाना हुआ | इस जत्थे को भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के
जिला अध्यक्ष और पार्षद रवि कान्त शर्मा ने कृष्णा मार्किट सेक्टर 41 के सामने हरी
झंडी दिखा कर रवाना किया | इसजत्थे का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के
मीडिया विभाग के इंचार्ज रविन्द्र पठानिया, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ललित कंसल
और ब्रिजेश गुप्ता द्वारा किया गया | इस जत्थे में दल के 35 के करीब सदस्यों ने
भाग लिया | इस यात्रा की जानकारी प्रदान करते हुए रविन्द्र पठानिया ने कहा कि ये
यात्रा सावन माह में हरिद्वार से कावड़ लेने हेतु शुरू की गयी है | दल के सदस्य
दूसरी बार इस यात्रा का आयोजन कर रहे हैं | यह जत्था सर्वप्रथम ऋषिकेश की और कूच
करेगे और उसके उपरान्त हरिद्वार से माँ गंगा के पवित्र जल को अपने गले में डाल
सोमवार को सेक्टर 56 स्थित माँ दुर्गा मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर चढायाजायेगा|
उन्होंने बताया की प्रथम वर्ष में निष्काम सेवा दल के केवल 10 सदस्यों ने यह
यात्रा की थी इस बार यह संख्या तीन गुना हो गयी है | भगवान् भोलेनाथ के आशीर्वाद
के चलते प्रतिवर्ष इसमें बढोतरी होती रहेगी ऐसी उनको पूरी आशा है | इस अवसर पर
जिलाध्यक्ष रविकांत शर्मा ने कावड़ यात्रा में भाग लेने वाले सभी कावड़ियों को
शुभकामनाये प्रदान करते हुए यात्रा की सफलता की प्रार्थना की और कहा कि यह हमारे
लिए सौभाग्य की बात है कि युवा सनातन धर्म की संस्कृति को आगे बढाने के लिए बीड़ा
उठा रहे हैं | निष्काम सेवा दल इस से भी पहले कई बार धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
कर चुका है और सामजिक सेवा में लगा हुआ है | उन्होंने दल के सभी पदाधिकारियों और
सदस्यों को बधाई प्रदान की और खूब सराहना की | उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और
धरोहर को संजोय रखने का काम भी बहुत पुण्य का काम है और उन्हें आज ख़ुशी हुई कि
यात्रा की रवानगी उनके हाथों द्वारा हुई |
No comments:
Post a Comment