स्नेचिंग और वाहन चोरी के मामले आरोपी गिरफ्तार व अन्य केस दर्ज़
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
थाना 39 पुलिस ने चोरी, स्नैचिंग और स्नेचिंग और वाहन चोरी के मामले में 3 आरोपी
नाबालिग समेत पांच आरोपियों को काबू किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान साढे
18 साल के बुडैल के रहने वाले गौरव साढे 18 साल के सेक्टर 37 के
रहने वाले विनोद कुमार और तीन नाबालिग आरोपी युवकों के
रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी गौरव और विनोद से पुलिस ने चोरी किया गया सामान और
तीन नाबालिग युवकों से पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। और पुलिस ने
पकड़े गए आरोपियों से दो मामले स्नैचिंग, एक बरग्लेरी और दो
मामले वाहन चोरी के सुलझाए हैं। केस नंबर 1 सेक्टर 39 की रहने वाली पीड़ित
शिकायतकर्ता सरिता रानी ने दी पुलिस को शिकायत में
बताया था। कि वह 10 जुलाई शाम को अपने 6 साल के दोहते के साथ पार्क में खेलने के लिए
लेकर आई थी। और उसने अपना
मोबाइल फोन अपने 6 साल दोहते को
खेलने के लिए पकड़ा दिया। जिसके चलते मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपी शातिर आए और
बच्चे के हाथ से मोबाइल छीन कर ले गए थे। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी । केस नंबर 2 सेक्टर 37 के रहने वाले रामकृष्ण
वर्मा ने दी पुलिस को शिकायत में बताया था कि 21 जुलाई करीब 11:30
से शाम 4:00 बजे के बीच में वह अपने काम पर गए
हुए थे। जब वह वापस आए तो घर का ताला टूटा देख कर हैरान हो गए। और आरोपी शातिर घर
के अंदर रखी 12 हजार रुपए की
नकदी मोबाइल फोन और गोल्ड की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले को सुलझा लिया । केस नंबर 3 सेक्टर 34 के रहने वाले पीड़ित
शिकायतकर्ता भारत भूषण मदान ने दी पुलिस को शिकायत में बताया था। कि 21 जुलाई को रात करीब 8:45 बजे अपने घर के पास
मारुति कार खड़ी की थी। अगले दिन कार से बैटरी गायब थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी
गई थी । केस नंबर 4 सेक्टर 40 के रहने वाले पीड़ित
शिकायतकर्ता डॉक्टर टी साईं शिवा ने दी पुलिस को शिकायत में बताया था। कि वह
पीजीआई में डॉक्टर है। और 4 / 5 जुलाई कि रात करीब 10:00
बजे अपने घर के पास मोटरसाइकिल पार्क किया था। अगले दिन सुबह 7:00
बजे देखा कि उसका मोटरसाइकिल गायब था । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई
थी । केस नंबर 5 थाना 39 पुलिस के एएसआई परविंदर सिंह अपनी
पुलिस टीम के साथ 26 जुलाई को सेक्टर 40 के पास नाका लगा रखा था। नाके के दौरान चोरी के मोटरसाइकिल पर सवार एक
नाबालिग युवक को पुलिस ने रोककर कागजात दिखाने को कहा। तो नाबालिग युवक आनाकानी
करने लगा। जब पुलिस ने मामले में पूछताछ की तो आरोपी नाबालिग युवक ने बताया कि
उसने यह मोटरसाइकिल थाना 11 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत से
चोरी किया था। और मोटरसाइकिल के आगे और पीछे जाली नंबर पर लगा रखा था ।
No comments:
Post a Comment