Monday 29 July 2019

NT24 news : हेपेटाइटिस जागरूकता अभियान चलाया.........

हेपेटाइटिस जागरूकता अभियान चलाया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पंचकुला
विश्व हेपेटाइटिस दिवस के मौके पर रविवार को अल्केमिस्ट अस्पताल द्वारा वायरल हेपेटाइटिस के प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान यवनिका गार्डन में लोगों को हेपेटाइटिस ए,बी,सी, डी एंड ई के जागरूकता के बारे में पैम्फलेट्स वितरित किए गए। हेपेटाइटिस के शुरुआती लक्षणों जैसे बुखार, चकत्ते, जोड़ों में दर्द, फ्लू जैसे लक्षण, मितली, उल्टी, भूख में कमी, गले में खराश, गहरे रंग का पेशाब, पीली या मिट्टी के रंग का मल और पीलिया के बारे में लोगों को जागरूक किया गया । उन्हें वायरल हेपेटाइटिस वायरस के कारणों और रोकथाम के बारे में भी बताया गया। अभियान के दौरान लोगों को बीपी और ब्लड शुगर की मुफ्त जांच की पेशकश की गई ।

No comments: