विनय कुमार
चंडीगढ़
नए गठित रोटरी क्लब, जीरकपुर के नए चुने गए
प्रेसिडेंट और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर 2019-20 रोटेरियन करन
जसपाल सिंह का स्थापना समारोह रमाडा प्लाजा चंडीगढ़ होटल, जीरकपुर
में रविवार की शाम आयोजित किया गया। क्लब रोटरी क्लब मिडटाउन और रोटरी क्लब
चंडीगढ़ द्वारा स्पांसर्ड किया गया है । रोटेरियन राजेंद्र के.साबू, पूर्व रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कई
क्षमताओं में रोटरी इंटरनेशनल की सेवा की है और वे कई सालों से विभिन्न आरआई
कमेटियों, इंटनेशनल एसेंबली डिस्कशन लीडर के डिस्ट्रिक्ट
गवर्नर, प्रेसिडेंट या सदस्य रहे हैं। टाइनोर इंटरनेशनल से
पीजे सिंह व एजे सिंह और सीनियर एडवोकेट कंवलजीत समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर थे । क्लब
के अन्य पदाधिकारी हैं; रोटेरियन परमिंदर सिंह-वाइस
प्रेसिडेंट, रोटेरियन शर्मिता भिंडर- जनरल सैक्रेटरी,
रोटेरियन दिलराज सिंह सोही-ज्वाइंट सैक्रेटरी और डॉ.विशाल दुआ,
प्रेसिडेंट इलेक्ट । बोर्ड के सदस्यों
में शामिल हैं; रोटेरियन ऋषभ सयाल-मेंबरशिप चेयर, रोटेरियन जतिंदर खट्टर- रोटरी फाउंडेशन चेयर, भारती
कपूर- डायरेक्टर, वोकेशन सर्विसेज, रोटेरियन
रवि शर्मा-एडिटर बुलेटिन, रोटेरियन राजेश भाटिया- डायरेक्टर
क्लब सर्विसेज, रोटेरियन राज गुप्ता- डायरेक्टर, इंटरनेशनल सर्विसेज और रोटेरियन कैलाश चंद रमोला-डायरेक्टर, क्लब एडिमिनिस्ट्रेशन । रोटरी मिडटाउन के पीपी
डॉ.वीजेएस वोहरा और रोटरी क्लब चंडीगढ़ के रोटेरियन सेताज लांबा और रोटेरियन सीजे
सिंह के मार्गदर्शन में, क्लब ने इस महीने में ब्लड डोनेशन
कैम्प, मेडिकल कैम्प, सेल्फ डिफेंस
कैम्प चार परियोजनाओं को पूरा करके अपना सामाजिक कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ
ही एक प्रो-एक्टिव ट्रैफिक पुलिस प्रोजेक्ट को भी पूरा किया गया है, जिसमें जीरकपुर ट्रैफिक पुलिस को 20 रेनकोट वितरित
किए गए थे । अपने संबोधन में, रोटेरियन करण जसपाल सिंह ने
कहा कि क्लब की भविष्य की परियोजनाओं में जीरकपुर में मेडिकल सेंटर्स, पानी और स्वच्छता में मदद करना शामिल है । इसके साथ ही एसपी ट्रैफिक की
मदद से जीरकपुर में ट्रैफिक की समस्या को भी नियंत्रित किया जाएगा। वहीं अन्य
महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के तहत आत्म-रक्षा क्लासेज को संचालित किया जएगा ताकि
स्टूडेंट्स और आसपास के निवासी आत्मरक्षा की तकनीकों को सीख सकें । इस अवसर पर, चंडीगढ़ स्थित एनजीओ एम्पावर जॉय के
विशेष बच्चों ने भंगड़ा को प्रस्तुत किया, जिसे जस के शान ने
कोरियोग्राफ किया था ।
No comments:
Post a Comment