3-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय होलिस्टिक हीलिंग कॉन्फ्रेंस शुरू
एन टी 24 न्यूज़विनय कुमार
मोहाली
3 दिवसीय
अंतरराष्ट्रीय ‘इंटीग्रेटिव मेडिसिन एंड होलिस्टिक हीलिंग’ कॉन्फ्रेंस शुक्रवार को
नाइपर,
मोहाली
में शुरू हुई। इस कॉन्फ्रेंस को द क्वांटम क्लिनिक, मोहाली द्वारा
होलिस्टिक हीलिंग ट्रस्ट और मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मोहाली के
सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में
एलोपैथी,
आयुर्वेद, होम्योपैथी, साउंड थैरेपी, योग, नेचुरोपैथी, एक्यूपंक्चर, ओजोन थैरेपी
जैसे अलग अलग थैरेपी के विशेषज्ञों के साथ ही अन्य हेल्थ विशेषज्ञों द्वारा हिस्सा
लिया जा रहा है। ये सभी एक ही जगह पर एकत्र होकर विश्व भर में विभिन्न रोगों के
उपचार के लिए हीलिंग यानि चिकित्सा पद्धतियों का उपयोग के बारे में विचार-विमर्श
कर रहे हैं। जाने माने ऑन्कोलॉजिस्ट और कॉन्फ्रेंस के मुख्य
आयोजक,
डॉ.
सचिन गुप्ता ने बताया कि आर्गेनिक जीवनशैली और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना और
विभिन्न विषयों पर वर्कशॉप, डांस थैरेपी, योग और संगीत
को समृद्ध करना भी इस कॉन्फ्रेंस के अन्य उद्देश्य हैं। कॉन्फ्रेंस के
दौरान,
विवेक
अत्रे,
मोटिवेशनल
स्पीकर और लेखक ने द पॉवर ऑफ बिलीफ और विश्वास प्रणाली के माध्यम से जीवन को बेहतर
बनाने के तरीके के बारे में बात की। एमिटी साइंस, टेक्नोलॉजी
एंड इनोवेशन फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डब्ल्यू सेल्वमूर्ति ने विज्ञान, चिकित्सा और
अध्यात्मिकता के एकीकरण के बारे में बात की। डॉ.श्वेता
गुप्ता,
सीनियर
कंसल्टेंट,
ऑबस्टेट्रिक्स
और गाइनोकोलॉजी,
मैक्स
हॉस्पिटल ने सोलफुल प्रेगनेंसी (आत्मीय गर्भावस्था) और नवजात के आगमन के लिए अपने
शरीर,
मन
और आत्मा को तैयार करने के बारे में बात की। लाइफ कोच
निमृत नैन गिल ने आध्यात्मिकता और स्वास्थ्य के बारे में बात की, जहां उन्होंने
स्वास्थ्य,
खुशी
और आत्म-साक्षात्कार के बीच महत्वपूर्ण कड़ी को जोड़ते हुए अपने आप को
आध्यात्मिकता से ठीक करने के तरीके पर प्रकाश डाला | थॉर्नटन स्ट्रीटर, ब्रिटेन के
जाने माने एनर्जी मेडिसन विशेषज्ञ ने चिकित्सा विज्ञान के बारे में चर्चा की, और उसके
हेल्थकेयर इंटीग्रेशन के बारे में प्रमुखता से अपनी बात रखी। ब्लॉसम
फर्टाडो,
डायरेक्टर, हाइपोथैरेपी
स्कूल ऑफ इंडिया ने उपचार के लिए पुराने कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए
अवचेतन मन का उपयोग करने के लिए लाइहस थैरेपी थ्योराप्यूटिक तकनीकों और
प्रेक्टिसिज के बीच परिवर्तनकारी हाइपोथेरेपी, आध्यात्मिक
विकास के बारे में बात की। डॉ.नवल कुमार वर्मा, सलाहकार, एमओएस आयुष, आयुष मंत्रालय
ने भारत के हेल्थकेयर में आयुष की भूमिका के बारे में बात की, जबकि
डॉ.संगीता नेहरा, डायरेक्टर, आयुष हरियाणा
ने अपने आप का उपचार करने में हीलिंग के पिरामिड की भूमिका और शक्ति पर बात की। ध्यान
रतन पीवी रामा राजू ने ‘एस्ट्रल सर्जरी एंड हीलिंग’, लाइट चैनलिंग
विधि और ‘सेल्फ’ और ‘हायर सेल्फ’ के एकीकरण पर प्रस्तुति और व्यावहारिक अनुभव
दिया। मेक्सिको के सैके्रड हीलिर मिक्लटन इहेकाटोटल ने
प्राचीन हीलिंग विधियों के परिचय में बहुमूल्य जानकारी दी। मिशेल
डी.बट्टन,
मेक्सिको
के जाने माने हीलिंग स्पेशलिस्ट और सैंज हाल, यूके से
ट्रैवलिंग योगी ने प्राचीन परंपराओं के एक संगीत अनुभव के माध्यम से दर्शकों को एक
नया अनुभव प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment