Saturday 21 September 2019

NT24 News : एमसीएम में प्लेसमेंट ड्राइव और ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन......

एमसीएम में प्लेसमेंट ड्राइव और ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन की प्लेसमेंट सेल ने एक कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें लाइफ लीजर ट्रिप ने 6 छात्राओं को  जनरल मैनेजर - सेल्स के पद के लिए चुना। ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के कठिन दौर के बाद छात्राओं का चयन किया गया था। एक अन्य कार्यक्रम में  कॉलेज के प्लेसमेंट सेल ने छात्राओं को उनके करियर की प्लानिंग एवं उनके लिए उपलब्ध अवसरों के बारे में बताने के उद्देश्य से एक ओरिएंटेशन सत्र  का आयोजन किया। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विभिन्न संकायों की  350 से अधिक स्नातक और स्नातकोत्तर छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान, उद्योग के साथ-साथ शिक्षाविदों और प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित कॉलेज की पूर्व छात्राओं ने प्रतिभागियों से अपने विचार एवं अनुभवों को साझा किया। एविएशन इंडस्ट्री के चुनौतीपूर्ण करियर के बारे में बोलते हुए द ट्रेनिंग अकादमी, चंडीगढ़ के संस्थापक  श्री रोहित बेरी ने प्रतिभागियों को इस पेशे की बारीकियां बताते हुए इसका हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया ।  वीपी, स्कूल पैड टेक्नोलॉजीज, श्री अवधेश महाजन,  ने छात्राओं को चयनित पेशे में सफलता के मंत्र बताते हुए स्वयं को अपनी पढाई के साथ साथ उस पेशे से सम्बंधित अपेक्षित कौशल अर्जित करने की की सलाह दी । एमसीएम डीएवी कॉलेज के अस्सिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ नमिता भंडारी ने छात्राओं को उद्योग जगत की मांग के साथ अपने व्यावहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान का सामंजस्य करने के लिए प्रेरित किया ताकि वे सोच विचार कर सारे पहलुओं को ध्यान में रखकर बुद्धिमत्ता से अपने करियर की प्लानिंग करें । एमसीएम की पूर्व छात्रा एवं  हिंदुस्तान टाइम्स में कार्यरत सुश्री रिभा ने छात्राओं को उनके गुण एवं रुचि के क्षेत्र की पहचान कर अपना कार्यक्षेत्र चुनने का आग्रह किया  जिससे की उन्हें  उस क्षेत्र में पूर्ण सफलता हासिल हो सके । एमसीएम की ही पूर्व छात्रा एवं  बहुराष्ट्रीय संस्थान टॉमी हिलफिगर में फैशन सलाहकार सुश्री शिवाली गौतम ने अपने कॉलेज के कैंपस प्लेसमेंट सेल के अनुभवों को साझा करते हुए स्वयं की प्रेरणादायक रोजगार की यात्रा प्रतिभागियों से साझा की।  उन्होंने उद्योग जगत से रूबरू करने एवं खुद में आत्मविश्वास जागकर अपनी पहचान बनाने के लिए प्लेसमेंट सेल का आभार माना । इस ओरिएंटेशन सत्र के पश्चात प्लेसमेंट सेल ने कॉलेज की ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट छात्राओं के लिए विमानन उद्योग पर एक कैरियर परामर्श और प्लेसमेंट सेमिनार भी आयोजित किया। इस अवसर पर आमंत्रित एविएशन के अधिकारियों ने स्पाइसजेट के लिए प्री-प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें केबिन क्रू पद के लिए छात्राओं का इंटरव्यू लिया गया।  साक्षात्कार के बाद 10 छात्राओं को शॉर्टलिस्ट किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने कहा कि कॉलेज का प्लेसमेंट सेल एम्प्लॉयर और एम्प्लॉई के बीच एक उत्पादक कड़ी के रूप में सराहनीय काम कर रहा है। उन्होंने छात्राओं को उद्योग जगत की मांग के अनुसार, रोजगार हेतु आवश्यक कौशल एवं प्रतिभा को तराशने के लिए पूरे साल प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

No comments: