Saturday 21 September 2019

NT24 News : एमसीएम में एंटी रैगिंग पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता........

एमसीएम में एंटी रैगिंग पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वुमन की एंटी-रैगिंग कमेटी ने कॉलेज के इंटरनल क्वालिटी अश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) के तत्वावधान  'द मेनेस ऑफ रैगिंग' थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं को रैगिंग के बारे में जागरूक करना था । इस प्रतियोगिता में 74 उत्साही छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं प्रतिभागियों ने अपनी विचारशीलता और रचनात्मकता  दोनों पहलुओं को स्पष्ट रूप से प्रतिबिंबित किया। इस प्रतियोगिता में बीए - 3 की रिया कपूर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बीए-1 की आस्था नंदा और बीए-2 की सोमिल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बीए-1 की अंकिता कुमारी और बीएससी-2 की प्रज्ञा कौशिक  को तृतीय स्थान मिला । सना नरवाल, सोमल रंजन, हरनूर के बेदी को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने एंटी-रैगिंग कमेटी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि एमसीएम कॉलेज एक रैगिंग मुक्त शैक्षिक संस्थान है जिसमे छात्राओं को अपने अधिकारों, कर्तव्यों के साथ साथ दूसरों के अधिकारों का सम्मान के बारे में भी जागरूक कर एक सजग नागरिक बनने की शिक्षा दी जाती है।

No comments: