एमसीएम ने दिया
पर्यावरण संरक्षण का सन्देश
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मेहरचंद महाजन डीएवी
कॉलेज फॉर वीमेन ने अपनी छात्राओं को रोजमर्रा की दिनचर्या में प्लास्टिक के उपयोग
को कम करने के तरीकों के बारे में जागरूक करने के लिए 'यस टू ग्रीन
अल्टरनेटिव्स’
नामक
एक चार-दिवसीय कार्यशाला श्रृंखला का आयोजन किया। कॉलेज के सस्टेनेबल प्रैक्टिस
कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस चार दिवसीय श्रृंखला कार्यशाला का उद्देश्य
छात्राओं को हानिकारक सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने एवं पर्यावरण
अनुकूल विकल्पों का पता लगाकर उनका इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना था ।
कार्यशाला का संचालन प्रख्यात मूर्तिकार
श्री तुलसी राम ने किया जिसमे सौ से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
श्री तुलसी राम ने प्रतिभागियों को इस्तेमाल किए गए कागज और समाचार पत्रों से
हस्तनिर्मित पेपर बैग एवं दिन प्रतिदिन उपयोग में आने वाली वस्तुयें बनाना
सिखाया। । रिड्यूस एंड रियूज़ पर जोर देते
हुए विशेषज्ञ ने छात्राओं को इस्तेमाल किए
जा चुके बेकार पड़े कपड़ों से घर पर ही कपड़े के बैग बनाना भी सिखाया गया। इस
महत्वपूर्ण जानकारी भरी कार्यशाला के बाद छात्राओं ने एकल-उपयोग होने वाले प्लास्टिक की जगह पर्यावरण
के अनुकूल वस्तुओं के विकल्प खोजने का संकल्प लिया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा
भार्गव ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में संसाधनों की कमी और पर्यावरणीय गिरावट के
चलते सस्टनेबल प्रैक्टिसेज का प्रयोग काफी बढ़ गया है । उन्होंने कहा कि एमसीएम रेन
वाटर हार्वेस्टिंग, सौर ऊर्जा का उपयोग, फ़ूड वेस्ट से
बायोगैस उत्पादन, एवं पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता सत्र आयोजित कर
सस्टनेबलिटी को बढ़ावा देने और पर्यावरण को संरक्षित करने में निरंतर प्रयासरत है
।
No comments:
Post a Comment