एमसीएम
में रिसर्च बेसिक्स पर कार्यशाला
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन के
पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ इकोनॉमिक्स ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान
(रूसा) प्रायोजित रिसर्च बेसिक्स पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। स्नातक स्तर की
छात्राओं के ज्ञान और अनुसंधान की योग्यता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस
कार्यशाला का संचालन पीजीजीसी -11,
चंडीगढ़ के
डॉ.राकेश ठाकुर ने किया। कार्यशाला में 50
से अधिक छात्राओं ने भाग लिया । 3 गहन सत्रों में आयोजित इस
कार्यशाला में छात्राओं को अनुसंधान के मूल सिद्धांतों की महत्वपूर्ण जानकारी
उपलब्ध कराई, जिसमें रिसर्च डिजाइन, थ्योरेटिकल फ्रेमवर्क, क्वैश्नेयर डिजाइनिंग, डाटा कलेक्शन और एनालिसिस इत्यादि का
व्यावहारिक ज्ञान शामिल था। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने सामाजिक विकास
में अनुसंधान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि कॉलेज ने प्रभावी शोध को बढ़ावा
देने के लिए स्नातक स्तर की पढ़ाई के साथ-साथ स्नातकोत्तर स्तर पर शोध को बढ़ावा
देने के लिए सीड मनी का प्रावधान किया है ।
No comments:
Post a Comment