ग्लैम ज़ोन यूनिसेक्स सैलून द्वारा फैशन प्रतियोगिता "मिस एवं मिसेज नॉर्थ इंडिया क्वीन 2019 "का आयोजन
एन टी 24
न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
उत्तर
भारत का सबसे बड़ा शो
"मिस एंड मिसेज
नॉर्थ इंडिया क्वीन
2019" ( फैशन
कॉन्टेस्ट) का आयोजन ग्लैम ज़ोन यूनिसेक्स सैलून
और स्टेप 2 स्टेप डांस स्टूडियो के सहयोग से किया गया।
यह आयोजन मोहाली के सेक्टर
69 स्थित शेमरॉक स्कूल
के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया । (सुश्री
रुपिंदर कौर ग्रेवाल,
कोहिनूर मिसेज वर्ल्ड
पंजाबी 2018 और एक्सोटिक अचीवर अवार्ड 2018), (श्रीमती मोनिका शर्मा, दिवा मिसेज इंडिया 2019) और दूरदर्शन के अश्वनी महेन्द्रू गेस्ट ऑफ ऑनर
थे । सुदर्शन (ग्लैम ज़ोन के सह-मालिक) और मिसेज परवीन, कॉन्टेस्ट के प्रस्तुतकर्ता "मिस एवं मिसेज नॉर्थ इंडिया क्वीन 2019 " हम इस इवेंट के साथ जुड़कर काफी
खुश है जो शहर के प्रतिभाशाली लोगों के लिए फायदेमंद है । और हम आगे भी ऐसे इवेंट्स
करते रहेंगे I प्रतियोगिता के आयोजक श्री यतिन
गुप्ता ने कहा, “मुझे खुशी है कि इस आयोजन से मॉडलिंग सेक्टर को शानदार प्रतिक्रिया मिली।
इस प्रतियोगिता ने सभी योग्य लड़कियों और महिलाओं को एक मंच दिया है ।” प्रतियोगिता के विजेताओं में मिस
नॉर्थ इंडिया क्वीन
2019 वैशाली गुप्ता
और मिसेज नॉर्थ इंडिया क्वीन
2019 रंजना गर्ग रही
। पहले स्थान पर रही एकता
चौहान और नेहा जुनेजा और दूसरे स्थान पर रही सिमरन अरोड़ा। मिस श्रेणी पहली रनर अप मिस शीलू शाह और दूसरी रनर अप मिस रिया मक्कड़ रही । शो के उद्घाटन, ब्लैक मैजिक राउंड एंड इंट्रोडक्शन राउंड सहित
तीन राउंड हुए, दूसरा वेस्टर्न और 3 स्टेप 2 स्टेप डांस स्टूडेंट स्टूडेंट्स के बीच कई विशिष्ट
नृत्य प्रदर्शनों के साथ किया गया I सभी
प्रतिभागियों को उपशीर्षक और मुकुट / ट्रॉफी
और प्रत्येक श्रेणी में तीन विजेता (विजेता, प्रथम उपविजेता और दूसरा उपविजेता) से सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता
में सुमन आहूजा, मिसेज नॉर्थ इंडिया रॉयल 2018, सोनिया, मिसेज वैसाखी स्टाइलिश क्वीन 2018 तथा फेस ऑफ इंडिया 2018, प्रीति पंछी, मॉडल, एक्टर, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता शालू गुप्ता, मिसेज ट्राइसिटी एवं मिसेज चंडीगढ़, एंटी करप्शन फ़ाउंडेशन ऑफ इंडिया की ब्रांड
अंबेसडर अदिति जैन, सामाजिक कार्यकर्ता व डीएम एनजीओ की निदेशक
रितु गर्ग ईवेंट ऑर्गनाइजर.
No comments:
Post a Comment