Tuesday 19 November 2019

NT24 News : दिल और फेफड़े के नज़दीक बने ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटाया.....

दिल और फेफड़े के नज़दीक बने ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटाया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
पंचकूला
दिल और फेफड़े के नज़दीक बने ट्यूमर को अल्केमिस्ट अस्पताल पंचकूला में वीडियो असिस्टेड थोरैकोस्कोपिक सर्जरी (वैट्स) का उपयोग करते हुए न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी द्वारा सफलतापूर्वक सफलतापूर्वक हटाया गया । सर्जरी डॉ.कंवरनीत सिंह, कंसल्टेंट सर्जिकल ऑन्कोलॉजी द्वारा की गई। 62-वर्षीय पुरुष रोगी, जो 40-वर्ष से लगातार धूम्रपान करते आ रहे थे, पिछले चार महीने से खांसी और सीने में दर्द की शिकायत से पीडि़त थे। जांच के दौरान उनके शरीर में 10 सेंटीमीटर आकार के थोरैसिस न्यूरोजेनिक ट्यूमर के बारे में पता चला, जिसके तुरंत इलाज की जरूरत थी। ट्यूमर फेफड़े और हृदय के करीब दाईं ओर छाती के अंदर स्थित था। डॉ. कंवरनीत सिंह ने कहा कि वैट्स और ट्यूमर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया और सर्जरी के 2 दिन बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई। उन्होंने आगे कहा कि आम तौर पर इन ट्यूमर का इलाज खुली थोरैकोटॉमी सर्जरी से किया जाता है जिसमें छाती पर लंबा चीरा लगाना, दर्दनाक पोस्टऑपरेटिव कोर्स, आईसीयू में रहना, अस्पताल में लंबे समय तक रहना और सामान्य जीवन प्राप्त करने के लिए काफी अधिक समय लगना आदि चुनौतियां शामिल हैं। वैट्स में, हम एक छोटे चीरों का उपयोग करते हैं और ऑपरेशन के लिए एक कैमरे का उपयोग किया जाता है। इससे रिकवरी काफी तेजी से होती है और दर्द भी कम होता है। उन्होंने बताया कि वैट्स, एक हाल ही में विकसित काफी एडवांस्ड टेक्नीक है। स्टडीज से पता चला है कि वैट्स पारंपरिक तकनीकों से बेहतर है और ऑन्कोलॉजिकल रिजल्ट भी काफी बेहतर रहे हैं। वैट्स, एक प्रकार की थोरेसिस सर्जरी है जिसे एक छोटे वीडियो कैमरे का उपयोग करके किया जाता है जिसे छोटे चीरों के माध्यम से रोगी के सीने में इन्सर्ट किया जाता है। सर्जन एनाटॉमी के साथ उन टूल्स को भी देख सकता है, जिनका उपयोग सर्जरी में किया जा रहा है। सर्जन का पूरी सर्जरी पर नियंत्रण रहता है। 

No comments: